Vistaar NEWS

बाएं पैर में चोट, दाहिने गाल पर भी जख्म… Swati Maliwal की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने; AAP ने साधा निशाना

स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने

Swati Maliwal Medical Report: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से दिल्ली के सीएम आवास पर मारपीट का मामला गरमाता जा रहा है. आरोप-प्रत्यारोप के बीच शनिवार को मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी आ गई है. इसमें उनके बाएं पैर में चोट और दाहिने गाल पर आंख के नीचे जख्म के निशान पाए गए हैं.

मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक स्वाति मालीवाल के शरीर में कुल चार जगह चोट के निशान मिले हैं. दिल्ली एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उनका मेडिकल हुआ था. बता दें कि ‘आप सांसद’ ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी बिभव कुमार पर अपने साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.

क्या बोली AAP?

दिल्ली सरकार में मंत्री और ‘आप’ के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि किसी भी महिला द्वारा जब ऐसा आरोप लगाया जाता है तो लोगों की सहानुभूति उसके साथ होती है. उन्होंने कहा, “13 तारीख का मुख्यमंत्री आवास से एक वीडियो सामने आया है. इसमें स्वाति मालीवाल के कपड़ें ठीक-ठाक दिख रहे हैं, वे आराम से सोफे पर बैठी हैं. उस वीडियो में वे कह रही हैं कि पुलिस को फोन कर चुकी हैं और PCR आ रही है. तो उनके अनुसार वो तथाकथित मारपीट की घटना उनके साथ हो चुकी है लेकिन वे तो ठीक-ठाक नजर आ रही हैं.”

भारद्वाज ने आगे कहा, “कल 17 तारीख को चार दिन बाद जब मालीवाल मेडिकल और बयान दर्ज करवाने कोर्ट गईं तो वे इतना आराम-आराम से और लंगड़ाकर चल रही हैं. ये विरोधाभास है. जेपी नड्डा कह रहे हैं कि स्वाति मालीवाल के संपर्क में भाजपा का कोई नेता नहीं है. जबकि भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वाति मालीवाल के संपर्क में हैं और ये बात जेपी नड्डा भी जानते हैं.”

Exit mobile version