Delhi: अहले सुबह दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी से राष्ट्रीय राजधानी में डर का माहौल बन गया है. रविवार रात मिले ई-मेल से पूरे दिल्ली पुलिस प्रशासन का हाथ पैर फूल गया है. दिल्ली के 40 स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली के DPS RK Puram, पश्चिम विहार के GD Goenka स्कूल, मदर मैरी स्कूल, ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल, कैम्ब्रिज स्कूल शामिल हैं.
बच्चों को वापस घर भेजा गया
स्कूल प्रशासन ने जैसे ही सोमवार सुबह ई-मेल देखा उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी जानकारी दी. एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों से बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है. इस धमकी को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि बम धमकी की सूचना सबसे पहले डीपीएस आरके पुरम से सुबह 7.06 बजे और जीडी गोयनका पश्चिम विहार से सुबह 6.15 बजे मिली. इसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वॉड, सर्चिंग स्क्वाॅड और फायर ब्रिगेड की टीमें वहां भेजी गईं. हालांकि तलाशी में अभी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.
25 लाख की डिमांड
बता दें, रविवार रात दिल्ली के 40 से अधिक स्कूलों को 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था. जिसमें दावा किया गया कि स्कूल कैंपस में बम लगाए गए हैं. मेल में यह भी कहा गया कि अगर बम फटेगा तो काफी नुकसान होगा. मेल भेजने वाले ने ब्लास्ट रोकने के लिए 30 हजार डॉलर यानी लगभग 25 लाख 41 हजार की मांग की गई है.
बता दें, यह पहला मौका नहीं है, जब दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसी साल मई में भी 150 से ज्यादा स्कूलों में बम धमाके की धमकी से जुड़े ई-मेल आये थे.
ई-मेल में क्या
पुलिस का कहना है कि कई स्कूलों को यह मेल 8 दिसंबर को रात करीब 11:38 बजे भेजा गया था. इसमें लिखा है, ‘मैंने इमारत के अंदर कई बम लगाए हैं. बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपे हुए हैं. इससे इमारत को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन विस्फोट होने पर कई लोग घायल हो जाएंगे. आप लोग इसी लायक हैं. अगर मुझे 30 हजार अमेरिकी डॉलर नहीं मिले, तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा.’
यह भी पढ़ें: Today Weather Update: आज दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, MP-छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का हाल
भाजपा सरकार सुरक्षा दिलाने में नाकाम- CM आतिशी
अब इस मामले पर राजनीति तेज हो गई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होने कहा कि भाजपा सरकार अपने इकलौते काम जो कि सुरक्षा मुहैया कराने का है वह उसमें भी नाकाम है. दिल्ली में रोजाना फिरौती, हत्या, फायरिंग की घटनाओं के बाद अब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल रही हैं. दिल्ली में हालात पहले कभी इतने खराब नहीं हुए थे.
इधर, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर बयान दिया है. उन्होंने X पर पोस्ट कर लिखा, ‘दिल्ली के लोगों ने दिल्ली में कानून-व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति पहले कभी नहीं देखी. अमित शाह जी को आकर दिल्ली के लोगों को जवाब देना चाहिए.’