Delhi-NCR Pollution: सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण का स्तर इस सीजन का सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है. पिछले कई दिनों से दिल्ली की हवा जहरीली बानी हुई है. 18 नवंबर की सुबह दिल्ली का AQI 1000 के पार रिकॉर्ड किया गया. प्रदूषण के चलते दिल्ली के कई इलाकों में धुंध छाई हुई है.
Delhi air pollution: AQI reaches ‘severe plus’ level, toxic foam seen floating on Yamuna River in Kalindi Kunj
Read @ANI Story | https://t.co/pvdkyqhM7h#DelhiPollution #DelhiAirPollution #Pollution #Smog #yamunariver pic.twitter.com/RDMQ9CmzBl
— ANI Digital (@ani_digital) November 18, 2024
पालम समेत दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 150 मीटर हो गई है. सोमवार की सुबह इंडिगो और स्पाइसजेट के विमान 1 घंटे की देरी से उड़े. मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसके अलावा दिल्ली सरकार ने GRAP-IV नियम लागू कर दिया है.
AQI ‘गंभीर प्लस’ श्रेणी में पहुंचा
18 नवंबर की सुबह दिल्ली की हवा इस मौसम में अपने सबसे खराब स्तर पर पहुंच चुकी है. आज दिल्ली वासी इस सीजन में पहली बार इतनी जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं. दिल्ली का AQI 1000 के पार जा चूका है. दिल्ली के कई इलाकों में AQI “गंभीर प्लस” श्रेणी (450+) में पहुंच गया है. इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर के अधिकांश इलाकों में स्मॉग दिखी.
दिल्ली के साथ ही एनसीआर के इलाकों में भी प्रदूषण स्तर खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. दिल्ली में जहां औसत AQI 481 रहा है, वहीं नोएडा में 384, गाजियाबाद में 400, गुरुग्राम में 446 और फरीदाबाद 320 रहा है.
एक्यूआई 1200 के पास
दिल्ली में सोमवार को प्रदूषण और ज्यादा जानलेवा हो गया है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 700 से ज्यादा है. मुंडका में सबसे ज्यादा AQI 1185 और जहांगीरपुरी में 1040 दर्ज किया गया है. अलीपुर में 850, आनंद विहार में 810, चाणक्यपुरी में 766 पर AQI पहुंच चुका है.
बता दें कि रविवार, 17 नवंबर की रात दिल्ली का AQI 475 जा पहुंचा था. कई इलाकों में AQI स्तर 400 के पार ही रहा. इधर, हालात को देखते हुए मौसम विभाग ने आज के लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने अब दिल्ली एनसीआर में GRAP-IV नियम लागू कर दिया है. ऐसी संभावना है कि सरकार ऑड-ईवन, ऑफ़लाइन कक्षाओं को पूरी तरह बंद करने, कार्यालयों में 50% उपस्थिति और अन्य आपातकालीन उपायों जैसे निर्णय ले सकती है.
विजिबिलिटी कम, लेट हो रही फ्लाइट
धुंध की चादर में लिपटी दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है. दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर विजिबिलिटी 150 मीटर रही. कोहरे के कारण कुछ उड़ानें 30 मिनट से एक घंटे तक देरी से चल रही हैं. अभी तक किसी उड़ान के रद्द होने की सूचना नहीं है. एयरपोर्ट अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे ऑपरेटरों से उड़ान के समय की जांच कर लें.
With the imposition of GRAP-4 from tmrw, physical classes shall be discontinued for all students, apart from Class 10 and 12. All schools will hold online classes, until further orders.
— Atishi (@AtishiAAP) November 17, 2024
सीएम आतिशी ने दी जानकारी
इधर, दिल्ली की CM आतिशी ने एक्स पर पोस्ट कर GRAP-4 के लागू होने को लेकर जानकारी दी है. CM आतिशी ने कहा- 10वीं और 12वीं को छोड़ सभी क्लासेस ऑनलाइन होंगी। GRAP-4 के लागू होने साथ ही कई तरह के प्रतिबंध लगाए गए हैं. साथ ही बच्चों, बुजुर्गों, सांस और दिल के मरीजों, पुरानी बीमारियों से पीड़ितों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.
आज से GRAP-4 लागू
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर +’ श्रेणी में पहुंच चूका है. प्रदूषण के बढ़े इस स्तर को देखते हुए आज से दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू हो गया है. लगातार बढ़ रहे इस प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने यह फैसला लिया है. इसके तहत कई प्रतिबंध लगाए गए हैं.
GRAP-IV के अंतर्गत CAQM ने क्लास 6 से 11 तक के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन क्लास संचालित की जाएगी.
अन्य राज्यों से आने वाले ट्रकों का दिल्ली में प्रवेश बंद रहेगा। सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों और आवश्यक वस्तुएं ले जाने वाले ट्रकों को अनुमति दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: “योगी आदित्यनाथ एक संत हैं, हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे”- केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान
बाहर के राज्यों की रजिस्टर्ड लाइट कमर्शियल व्हीकल्स का दिल्ली में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.
GRAP-IV के तहत BS-IV और उससे कम मानक वाले डीजल से चलने वाले मीडियम गुड्स व्हीकल्स (MGVs) और हेवी गुड्स व्हीकल्स (HGVs) पर प्रतिबंध रहेगा है.
आवश्यक वस्तुओं को ट्रांसपोर्ट करने वाले या क्लीन फ्यूल (एलएनजी/ सीएनजी/बीएस-VI डीजल/ इलेक्ट्रिक) का उपयोग करने वाले ट्रकों को छोड़कर किसी भी ट्रक को दिल्ली में एंट्री की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इलेक्ट्रिक व्हीकल, सीएनजी और बीएस-VI डीजल वाले वाहनों को छोड़कर दिल्ली के बाहर रजिस्टर्ड नॉन-एसेंशियल लाइट कमर्शियल व्हीकल्स पर भी प्रतिबंध रहेगा.