Today Weather Update: मौसम विभाग ने आज दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है. अगले कुछ दिनों तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने की वजह से मौसम ऐसा ही रहेगा.
दिल्ली मौसम समाचार
दिल्ली में आज ठंड के बीच घना कोहरा परेशान करेगा. मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बारिश और घने कोहरे के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान है. आज राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो सकता है. गुरुवार को हल्की बारिश के बाद शहर में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस अधिक 10.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
मध्य प्रदेश में आज कहीं-कहीं कोहरा छाया रहेगा तो कहीं-कहीं बादल अपना डेरा डाले रहेंगे. आज ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, सीधी, सिंगरौली, सतना, रीवा और मैहर में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके अलावा इंदौर-भोपाल समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे.
19 जनवरी से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 19 जनवरी से एक बार फिर ठंड बढ़ेगी. सर्द हवाएं चलेंगी और लोगों को राहत के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ेगा.
उत्तराखंड में बर्फबारी
उत्तराखंड में बर्फबारी हो रही है, जिसके चलते निचले इलाकों में सर्दी का सितम जारी है. वहीं, राजधानी देहरादून में झमाझम बारिश ने ठंड और बढ़ा दी है.
राजस्थान में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई जिलों में आज भी बारिश हो सकती है. शुक्रवार को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ कहीं कहीं हल्की बारिश होने का अनुमान है. कहीं-कहीं ओले भी गिरे सकते हैं.