Today Weather Update: देश के अलग-अलग राज्यों में एक बार फिर मौसम करवट ले रहा है. गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग ने आज कई राज्यों में घने कोहरे और बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली मौसम समाचार
दिल्ली और नोएडा में गुरुवार सबह हल्की बारिश हुई, जिससे ठंड में बढ़ोतरी हुई है. IMD ने आज दिल्ली में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से कम है.
मध्य प्रदेश मौसम समाचार
मध्य प्रदेश में आज घने कोहरे, ठंड और बारिश का ट्रिपल अटैक रहेगा. ग्वालियर-चंबल अंचल में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया और श्योपुर में आज हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा रिछारिया साध्वी या इंफ्लूएंसर? सच आया सामने
निवाड़ी टीकमगढ़ छतरपुर पन्ना सतना रीवा मैहर सीधी और सिंगरौली में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी का फिलहाल प्रदेश के उत्तरी हिस्से में असर है. 17 जनवरी से ठंड का असर फिर बढ़ जाएगा.
राजस्थान में बारिश और ओले का अलर्ट
राजस्थान में आज कड़ाके की ठंड के बीच बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर और कोटा संभाग में गरज के साथ हल्की बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. राज्य में सबसे कम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस संगरिया में दर्ज किया गया.
पंजाब और हिरायाणा में कोल्ड वेव का अलर्ट
पंजाब और हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक कोल्ड वेव का अलर्ट जारी रहेगा. मौसम विभाग ने अमृतसर और लुधियाना में भी घना कोहरा छाया रहने का अनुमान जताया है. बुधवार को मोगा में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस और चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.9 डिग्री सेल्सियस रहा.