Vistaar NEWS

दिल्ली-NCR में मौसम हुआ सुहाना, तेज हवा और बारिश के बाद भीषण गर्मी से मिली राहत

झमाझम बारिश

झमाझम बारिश

Rains in Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में मंगलवार की शाम झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. बारिश के बाद तापमान तेजी से नीचे आया. अब राजधानी के लोगों को गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, बारिश की वजह से कई जगह लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. कई जगह लोग ट्रैफिक जाम से जूझते नजर आए. मंगलवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो साल के इस समय के मुताबिक सामान्य तापमान था. सुबह के समय दिल्ली में आर्द्रता का स्तर 46 प्रतिशत दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग ने जताई थी बारिश की संभावना

बता दें कि इससे पहले मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ रहने और शाम होते-होते तेज हवाओं के चलने का अनुमान जताया था. साथ ही बारिश की भी संभावना जताई गई थी. मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश का ये सिलसिला अगले तीन-ल चार दिनों तक जारी रह सकता है. हालांकि, तापमान में कमी की संभावना नहीं जताई गई है. मौसम विभाग ने अपने अनुमान में कहा है कि 25 अप्रैल को दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकल सकती है.

 

Exit mobile version