Swati Maliwal News: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास पर हुई मारपीट मामले में हंगामा बढ़ता जा रहा है. मालीवाल ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक सनसनीखेज ट्वीट किया है. इसमें उन्होंने कहा कि राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. ‘आप’ सांसद का ये ट्वीट सीएम आवास के उस कथित वीडियो के बाद सामने आया है, जिसमें उनके और बिभव कुमार के बीच बहस का दावा किया जा रहा है.
स्वाति मालीवाल ने X पर कहा, “हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने खुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं. अपने लोगों से ट्वीट्स करवाकर, आधी बिना संदर्भ की वीडियो चलाकर इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देकर खुद को बचा लेगा. कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV फुटेज की जांच होते ही सत्य सबके सामने होगा. जिस हद तक गिर सकता है गिर जा, भगवान सब देख रहा है. एक न एक दिन सब की सच्चाई दुनिया के सामने आएगी.”
स्वाति मालीवाल ने अपने ट्वीट में ‘राजनीतिक हिटमैन’ की तरफ इशारा किया है. लेकिन उनके ट्वीट से स्पष्ट नहीं हो रहा है कि उनका ये ट्वीट केजरीवाल के पीएस बिभव कुमार के लिए है या फिर किसी और राजनीतिक शख्सियत की तरफ उनका इशारा है. फिलहाल, स्वाति ने तीस हजारी कोर्ट में अपना बयान दर्ज करा दिया है. आज दोपहर वे कोर्ट पहुंची थीं, जहां सामने आए वीडियो में देखा जा सकता था कि वे ठीक से चल भी नहीं पा रही थीं.
हर बार की तरह इस बार भी इस राजनीतिक हिटमैन ने ख़ुद को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी हैं।
अपने लोगों से ट्वीट्स करवाके, आधि बिना संदर्भ की वीडियो चलाके इसे लगता है ये इस अपराध को अंजाम देके ख़ुद को बचा लेगा। कोई किसी को पीटते हुए वीडियो बनाता है भला? घर के अंदर की और कमरे की CCTV…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 17, 2024
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 13 मई को दिल्ली पुलिस को सीएम आवास से पीसीआर कॉल आई थी. इसमें महिला कॉलर ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने अपने पीए बिभव कुमार से बुरी तरह पिटवाया है. इसके बाद स्वाति मालीवाल सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन पहुंची और बिना शिकायत दर्ज कराए लौट गई थीं. वहीं, गुरुवार को मालीवाल ने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया. ‘आप’ सांसद के मुताबिक बिभव कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री आवास पर बुरी तरह पीटा था.
इन धाराओं में बिभव पर मामला हुआ दर्ज
पुलिस ने आरोपी बिभव कुमार पर धारा 354 यानी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना, धारा 509 यानी शब्दों और इशारों से महिला का मान मर्दन करना, धारा 506 यानी आपराधिक धमकी व धारा 323 यानी उसे स्वेच्छा से चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है.