Vistaar NEWS

यूपी उपचुनाव से पहले EC के सामने अखिलेश यादव ने रखी ये मांग, मुस्लिम महिलाओं को लेकर कह दी बड़ी बात

Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने इलेक्शन कमिशन के सामने मुस्लिम महिलाओं को लेकर मांग रखी है.

UP By-Election: बुधवार, 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के 5 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. जिसे लेकर प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है. लेकिन उपचुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव ने इलेक्शन कमिशन के सामने मुस्लिम महिलाओं को लेकर मांग रखी है. यह मांग ऐसी है कि राज्य में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. उपचुनाव से पहले प्रदेश में चुनावी प्रचार थम गई है. मगर चुनाव प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कई मांग की है.

सपा ने चुनाव आयोग से कहा कि वो ऐसी व्यवस्था स्थापित करें जिससे मतदान के दिन कोई पुलिसकर्मी किसी भी मतदाता की आईडी की जांच न करे.
वहीं समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से यह मांग भी की है कि मतदान करने के लिए आने वाली मुस्लिम महिलाओं की बुर्का हटाकर चेकिंग न की जाए. सपा प्रमुख का तर्क है कि मुस्लिम महिलाओं के बुर्का हटाने को लेकर वह डरी हुई हैं.

EC ने अखिलेश की मांग

अखिलेश यादव ने EC को जो पत्र लिखा है , उसमें उन्होंने आयोग से कहा कि बूथ पर पोलिंग ऑफिसर के अलावा कोई भी मतदाता का पहचान पत्र कोई भी न चके करे. इसके साथ-साथ हैंडबुक फॉर रिटर्निंग ऑफिसर के पैराग्राफ का भी उल्लेख किया है. सपा ने आरोप लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान कई पोलिंग बूथों पर मुस्लिम महिलाओं को डराने-धमकाने का काम किया गया.

यह भी पढ़ें: G20 समिट में जो बाइडेन से मिले पीएम मोदी, कहा- आपसे मिलकर हमेशा खुशी होती है…

वोटों के प्रमाणित कॉपी की मांग

सपा प्रमुख ने EC के सामने यह मांग भी रखी है कि यूपी के सभी 9 सीटों पर उपचुनाव की वोटिंग खत्म हो जाने के बाद एजेंट को कुल मतदाता के पड़े वोट की जानकारी की प्रमाणित कॉपी उपलब्ध कराई जाए. चुनाव आयोग को भेजा गया यह पत्र सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम पाल की तरफ से भेजा गया है.

Exit mobile version