Lok Sabha Election: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में मड़िहान रोड पर बरकछा कलां में एनडीए के घटक अपना दल की उम्मीदवार व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और राबर्ट्सगंज की उम्मीदवार रिंकी कोल के समर्थन में आयोजित एक संयुक्त चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ को साम्प्रदायिक और जातिवादी बताते हुए दावा किया कि उसने मुस्लिमों को आरक्षण देने के लिए संविधान बदलने का फैसला कर लिया है. उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस वोट बैंक के लिए समर्पित है जबकि मोदी पिछड़ों तथा गरीबों के अधिकारों के लिए समर्पित है.
पीएम मोदी ने कहा, ‘‘देश के लोगों ने ‘इंडिया’ गठबंधन के लोगों को पहचान लिया है. ये लोग कट्टर साम्प्रदायिक, जातिवादी और परिवारवादी हैं. जब भी उनकी सरकार बनेगी, वे इस आधार पर फैसला लेंगे.’’
उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन द्वारा पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनाने के संदर्भ में कहा कि छोटा-सा भी घर बनाना होता है तो बार-बार मिस्त्री नहीं बदलते. पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आज भाषण नहीं आपसे बातें करुंग.। आप-हम जब घर बनाते हैं और घर बनाते समय काम करने वाले को रखते हैं तो क्या कोई सामान्य आदमी भी मिस्त्री रखते समय ऐसा करता है कि एक माह यह मिस्त्री काम करेगा, दूसरे माह दूसरा, तीसरे महीने तीसरा और चौथे माह चौथा मिस्त्री आएगा.’’
प्रधानमंत्री ने पूछा कि क्या वह घर बनेगा, क्या वह घर रहने और किसी को दिखाने लायक बनेगा. उन्होंने कहा, ‘‘छोटा-सा भी घर बनाना होता है तो बार-बार मिस्त्री नहीं बदलते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन कह रहा है कि पांच साल में पांच-पांच प्रधानमंत्री. बताइए, पांच साल में पांच प्रधानमंत्री कोई रखता है क्या, कोई मिस्त्री भी नहीं रखता.’’
ये भी पढें- Lok Sabha Election: छठे चरण में 60 फीसदी से अधिक मतदान, बंगाल में हुई बंपर वोटिंग तो पीछे रहे यूपी-बिहार
उन्होंने कहा, ‘‘जो प्रधानमंत्री अपनी कुर्सी बचाने में रहेगा वह देश को मजबूत बना सकता है क्या? इसलिए जनता ने तय किया है कि मजबूत देश के लिए प्रधानमंत्री भी मजबूत होना चाहिए. राजग को भारी जनादेश मिल रहा है. सपा के लिए कोई अपना वोट बर्बाद नहीं करना चाहता.’’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “सपा पर अपना वोट कोई बर्बाद करना नहीं चाहता. हमारे उत्तर प्रदेश के लोग राजनीति को समझने में बड़े माहिर हैं. कोई समझदार कभी भी डूबती कंपनी का शेयर खरीदेगा क्या? जो डूब रहे हैं उसको कोई वोट देगा क्या? पता है कि इनका डूबना तय है तो कौन वोट डालने की गलती करेगा? सामान्य मानवी वोट उसी को डालेगा जिसकी सरकार बनना तय है.”
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘छह चरणों के चुनाव के बाद देश ने तीसरी बार भाजपा- राजग की बहुत मजबूत सरकार बनाना पक्का कर दिया है. भारत ने तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का मन क्यों बनाया, इसका सीधा कारण नेकनीयत, नेक नीतियां और राष्ट्र प्रथम व राष्ट्र निष्ठा है.’’