120 Bahadur Opening Day Earnings: 4 साल बाद बॉलीवुड के मिल्खा सिंह कहे जाने वाले अभिनेता फरहान अख्तर एक बार फिर अपने फैंस को एक्टिंग का जलवा दिखाने लौट आए हैं. फरहान ने ‘120 बहादुर’ फिल्म के साथ शानदार कमबैक किया है. यह वॉर ड्रामा फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है. फरहान अख्तर की पिछली फिल्म ‘तूफ़ान’ साल 2021 में आई थी, ऐसे में उनके फैंस लंबे समय से उनकी नई फिल्म का इंतजार कर रहे थे. फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों से बेहतरीन रिव्यू मिले हैं, इसलिए सबकी नजरें इस बात पर हैं कि इसकी ओपनिंग डे कमाई कितनी रही है.
120 बहादुर ने पहले दिन की इतनी कमाई
फरहान अख्तर की ‘120 बहादुर’ का बॉक्स ऑफिस पर ‘मस्ती 4’ से सीधा क्लैश हुआ है. साथ ही ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘हक’ और ‘द ताज स्टोरी’ जैसी फिल्मों के बीच भी इसे भारी टक्कर का सामना करना पड़ा. इसके बावजूद फिल्म को दर्शकों का शानदार प्यार मिला है. हालांकि पहले दिन की कमाई बंपर ओपनिंग के स्तर पर नहीं पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 2.35 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह आंकड़े शुरुआती हैं और ऑफिशियल डेटा जारी होने के बाद इनमें बदलाव की संभव है.
120 बहादुर ने 14 फिल्मों को पीछे छोड़ा
‘120 बहादुर’ ने भले ही बंपर ओपनिंग दर्ज न की हो, लेकिन फिर भी फिल्म ने कई रिलीज़ फिल्मों को ओपनिंग कलेक्शन में पछाड़ दिया है. फिल्म ने साल 2025 की ‘हक’ (1.75 करोड़), ‘द ताज स्टोरी’ (1 करोड़), ‘होमबाउंड’ (30 लाख), ‘द बंगाल फाइल्स’ (1.85 करोड़), ‘निकिता रॉय’ (22 लाख), ‘आंखों की गुस्ताखियां’ (35 लाख), ‘केसरी वीर’ (25 लाख), ‘कंपकंपी’ (26 लाख), ‘द भूतनी’ (1.19 करोड़), ‘फुले’ (15 लाख), ‘ग्राउंड जीरो’ (1.20 करोड़), ‘क्रेजी’ (1.10 करोड़), ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ (50 लाख) और ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ (1.75 करोड़) जैसी कुल 14 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.
रिलीज़ से पहले झेलना पड़ा विवाद
फिल्म में फरहान अख्तर के साथ राशि खन्ना, अंकित सिवाच, विवान भटेना और अजिंक्य देव मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए हैं. ‘120 बहादुर’ एक्सेल एंटरटेनमेंट और ट्रिगर हैप्पी स्टूडियोज़ के बैनर तले बनाई गई है. इसके निर्माता फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी हैं, जबकि सिनेमेटोग्राफी तेत्सुओ नागाटा ने संभाली है. रिलीज़ से ठीक पहले फिल्म को CBFC सर्टिफिकेशन विवाद का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से इसकी रिलीज़ अटकती दिख रही थी. लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा मामला खारिज किए जाने के बाद फिल्म निर्धारित तारीख पर सिनेमाघरों तक पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- OTT Releases: ‘The Family Man 3’ से लेकर ‘द बंगाल फाइल्स’ तक… ओटीटी पर रिलीज हुई ये मूवी-बेव सीरीज
फिल्म पर फैंस की प्रतिक्रिया
‘120 बहादुर’ 1962 के चीन-भारत युद्ध के दौरान लड़ी गई रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित है, जिसमें भारतीय सैनिकों ने लद्दाख क्षेत्र पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रही चीनी सेना के खिलाफ अंतिम सांस तक जाबांज़ी से मोर्चा संभाला था. सैनिकों की इसी शौर्यगाथा को बड़े पर्दे पर उतारा गया है. फिल्म दर्शकों के दिलों को छू रही है और अपने दमदार प्रदर्शन तथा भावनात्मक जुड़ाव के कारण बॉक्स ऑफिस पर नई लकीर खींचती नज़र आ रही है.
