Vistaar NEWS

Achyut Potdar Death: नहीं रहे 3 इडियट्स में ‘कहना क्या चाहते हो’ वाले प्रोफेसर, 91 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 125 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

Achyut Potdar passes away at 91

अच्युत पोतदार

Achyut Potdar Death: वेटरन एक्टर अच्युत पोतदार का 91 साल की उम्र में निधम हो गया है. उन्होंने 125 से ज्यादा फिल्मों और 100 से ज्यादा टीवी शो में काम किया. लेकिन राजकुमार हिरानी की मशहूर फिल्म ‘3 इडियट्स’ में प्रोफेसर का किरदार सबसे यादगार रहा. उनके निधन के पीछे के कारण पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है.

लेकिन बताया जा रहा है कि उन्हें उम्र से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं के चलते हॉस्पिटल में भर्ति कराया गया था. जहां उन्होंने अंतिन सांस ली. स्टार प्रवाह ने सोशल मीडिया पर अच्युत पोतदार के निधन की जानकारी देते हुए लिखा, “वरिष्ठ अभिनेता अच्युत पोतदार को भावभीनी श्रद्धांजलि… हर भूमिका में उनकी मुस्कान, सादगी और ईमानदारी हमेशा याद की जाएगी.”

शानदार रहा करियर

एक्टर अच्युत पोतदार का फिल्मी करियर शानदार रहा. उन्होंने अपने चार दशक लंबे करियर में कई यादगार किरदार निभाए. लेकिन राजकुमार हिरानी की फिल्म 3 इडियट्स में उनका कन्फ्यूज प्रोफेसर वाला किरदार आज भी याद किया जाता है. उनका सवाल ‘अरे कहना क्या चाहते हो’ आज सोशल मीडिया पर वायरल रहता है. इस लाइन पर हर दिन हजारों मीम्स सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जाते हैं.

125 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

अच्युत पोतदार ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 44 साल की उम्र में कि थी. इससे पहले उन्होंने भारतीय सेना और इंडियम ऑइल में भी काम किया था. अपने दशकों लंबे करियर में उन्होंने आक्रोश, अल्बर्ट पिंटो को गुस्सा क्यों आता है, अर्ध सत्य, तेजाब, परिंदा, राजू बन गया जेंटलमैन, दिलवाले, ये दिल्लगी, रंगीला, मृत्युदंड, यशवंत, इश्क, वास्तव, आ अब लौट चलें, हम साथ साथ हैं, परिणीता, लगे रहो मुन्ना भाई, 3 इडियट्स, दबंग 2 और वेंटिलेटर जैसी फिल्मों में काम किया.

यह भी पढ़ें: फिर दिखेगी सकीना-तारा सिंह की जोड़ी! डायरेक्टर अनिल शर्मा ने किया ‘Gadar 3’ का ऐलान

बड़े पर्दे के साथ-साथ अच्युत पोतदार ने छोटी स्क्रीन पर भी खूब काम किया. उन्होंने 100 से भी ज्यादा हिन्दी और मराठी टीवी शो में काम किया. जिसमें वागले की दुनिया, माझा होशिल ना, मिसेज तेंदुलकर और भारत की खोज जैसे नाम शामिल हैं.

Exit mobile version