National Film Awards 2025: 23 सितंबर 2025 को दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह की धूम रही. भारतीय सिनेमा के सितारों ने अपनी कला और मेहनत से हर किसी का दिल जीत लिया. इस बार का समारोह रंग-बिरंगा और खास था, जिसमें बॉलीवुड से लेकर क्षेत्रीय सिनेमा तक, हर तरह की फिल्मों को सम्मान मिला. आइए, जानते हैं कौन-कौन से सितारे और फिल्में इस बार छाए रहे.
शाहरुख-विक्रांत ने मारी बाजी, रानी रहीं बेस्ट
इस बार बेस्ट एक्टर का खिताब दो सुपर टैलेंटेड सितारों ने साझा किया. शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘जवान’ के लिए ये पुरस्कार जीता, तो वहीं विक्रांत मैसी ने ‘12वीं फेल’ में अपनी शानदार एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया. बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड गया रानी मुखर्जी के नाम, जिन्होंने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में एक मां की भावनाओं को दिल छू लेने वाले अंदाज में पेश किया.
मोहनलाल को दादासाहेब फाल्के सम्मान
मलयालम सिनेमा के दिग्गज मोहनलाल को इस बार दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से नवाजा गया. चार दशकों से ज्यादा समय तक सिनेमा में अपनी कला का जादू बिखेरने वाले मोहनलाल ने इस सम्मान को पाकर हर सिनेमा प्रेमी का दिल जीत लिया.
‘12वीं फेल’ और ‘कटहल’ ने मचाया धमाल
12वीं फेल’ को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला. वहीं, नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘कटहल’ ने बेस्ट हिंदी फिल्म का खिताब अपने नाम किया. ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने सबसे पॉपुलर फिल्म का अवॉर्ड जीता, जिसमें करण जौहर का मॉडर्न लव स्टोरी का जादू चला.
यह भी पढ़ें: पूनम पांडे से मंदोदरी का रोल छिना, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद लवकुश रामलीला से हुईं बाहर
क्षेत्रीय सिनेमा का जलवा
क्षेत्रीय फिल्मों ने भी इस बार खूब तारीफ बटोरी. ‘हनुमान’ (तेलुगू) को बेस्ट एनिमेशन और VFX के लिए पुरस्कार मिला, तो ‘उल्लुझुकु’ (मलयालम) और ‘पार्किंग’ (तमिल) ने अपनी-अपनी कैटेगरी में बाजी मारी. मराठी फिल्म ‘नाल 2’ को बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का अवॉर्ड मिला.
संगीत, सिनेमेटोग्राफी और बाकी सितारे
संगीत के मोर्चे पर ‘जवान’ का गाना ‘चलेया’ गाने वाली शिल्पा राव ने बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड जीता. ‘एनिमल’ ने बेस्ट साउंड डिजाइन और बैकग्राउंड स्कोर में तारीफ बटोरी. सिनेमेटोग्राफी में ‘द केरल स्टोरी’ के प्रशांतनु मोहपात्रा ने बाजी मारी. वहीं, ‘सैम बहादुर’ ने कॉस्ट्यूम डिजाइन और मेकअप के लिए भी अवॉर्ड हासिल किए.
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सिर्फ सितारों को सम्मानित करने का मौका नहीं, बल्कि ये भारतीय सिनेमा की विविधता और रचनात्मकता का जश्न है. इस बार की विजेता फिल्में और कलाकार दिखाते हैं कि चाहे बॉलीवुड हो, मलयालम, तमिल या मराठी सिनेमा, हर कहानी में कुछ खास है.
