Vistaar NEWS

‘Anupamaa’ के सेट पर लगी भीषण आग, मुंबई फिल्म सिटी में जलकर राख हुआ स्टूडियो, शूटिंग रुकी

Anupamaa

'अनुपमा' का सेट जलकर हुआ राख

Anupamaa Set Fire: मुंबई के गोरेगांव स्थित फिल्म सिटी में 23 जून 2025 को सुबह करीब 5 बजे टीवी के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ के सेट पर भीषण आग लग गई. यह हादसा शूटिंग शुरू होने से ठीक दो घंटे पहले हुआ, जब सेट पर कुछ क्रू मेंबर और सिक्योरिटी स्टाफ मौजूद थे. आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरा सेट जलकर राख हो गया. आसपास के कुछ अन्य शो के सेट को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है. आग की लपटों और धुएं के गुबार ने इलाके में अफरातफरी मचा दी.

कोई हताहत नहीं

सूचना मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की 5-8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. कूलिंग ऑपरेशन देर तक जारी रहा. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, क्योंकि उस समय सेट पर शो की स्टारकास्ट या अन्य प्रमुख कर्मचारी मौजूद नहीं थे. हालांकि, सेट का अधिकांश हिस्सा और करोड़ों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया, जिसके चलते शो की शूटिंग को अनिश्चितकाल के लिए रोक दिया गया है.

AICWA ने की सख्त जांच की मांग

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को संभावित वजह बताया जा रहा है, लेकिन ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इसे प्रोडक्शन हाउस और फिल्म सिटी प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा करार दिया है. AICWA के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने प्रोडक्शन हाउस, टेलीविजन चैनल, फिल्म सिटी प्रबंधन और श्रम विभाग के खिलाफ FIR दर्ज करने की भी मांग की. गुप्ता ने आशंका जताई कि यह आग बीमा दावों के लिए जानबूझकर लगाई गई हो सकती है.

इंडस्ट्री से ब्लैकलिस्ट की चेतावनी

फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने भी इस घटना पर गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि शूटिंग सेट्स पर बार-बार आग लगने की घटनाएं प्रोडक्शन टीम और अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाती हैं. उन्होंने सभी शूटिंग सेट्स पर अनिवार्य फायर ऑडिट की मांग की और चेतावनी दी कि लापरवाही बरतने वालों को इंडस्ट्री से ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 7 में से 3 बागी विधायकों पर चला अखिलेश यादव का हंटर, पार्टी से किया बाहर, 4 को इस वजह से दी ‘मोहलत’

‘अनुपमा’ के सेट पर आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें ऊंची लपटें और धुआं साफ दिखाई दे रहा है. नेटिजन्स ने इस घटना पर चिंता जताई है. बता दें कि ‘अनुपमा’ स्टार प्लस का नंबर वन शो है, जिसमें रुपाली गांगुली मुख्य भूमिका निभाती हैं. शो के प्रोड्यूसर राजन शाही हैं, जिन्होंने अभी तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. इस हादसे के बाद शो के भविष्य और शूटिंग शेड्यूल को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.

Exit mobile version