Sudha Chandran viral video: भारतीय सिनेमा और टेलीविजन की दिग्गज अभिनेत्री सुधा चंद्रन का एक आध्यात्मिक कार्यक्रम के दौरान सामने आया वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. माता की चौकी में शामिल हुई सुधा चंद्रन का यह अलग रूप देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो के सामने आने के बाद लोगों के बीच चिंता और जिज्ञासा दोनों देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
साेशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि सुधा चंद्रन माता की चौकी में बज रहे भजनों को पूरे उत्साह के साथ सुनती हुई और उसका आनंद लेती नजर आ रही हैं. लेकिन कुछ ही देर बाद भजन सुनते-सुनते उनके व्यवहार में अचानक बदलाव दिखाई देता है, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग चौंक जाते हैं. सुधा के इस व्यवहार को लेकर कुछ लोगों का कहना है कि उन पर आध्यात्मिक शक्ति हावी हो गई थी. वीडियो में यह भी दिख रहा है कि उनके आस-पास खड़े लोग उन्हें संभाल रहे हैं और कई लोग उन्हें शांत कराने की कोशिश कर रहे हैं. यह स्पष्ट किया जा रहा है कि यह कोई फिल्म या टीवी सीरियल की शूटिंग नहीं है, बल्कि एक धार्मिक कार्यक्रम है, जिसमें सुधा चंद्रन व्यक्तिगत रूप से शामिल हुई थीं.
वीडियो पर आया लोगों का रिएक्शन
वायरल वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिल रही हैं. कुछ लोगों का कहना है कि सुधा चंद्रन माता के भजनों में पूरी तरह डूबी हुई थीं और यह उनकी गहरी आस्था को दर्शाता है. वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि ऐसे पलों को जरूरत से ज्यादा सनसनीखेज बनाना ठीक नहीं है. इसके अलावा कई लोगों ने इस पूरे मामले पर शांति और संवेदनशीलता बरतने की अपील भी की है.
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसने एक नई ऑनलाइन बहस को जन्म दे दिया है. सुधा चंद्रन के कई प्रशंसक उनके प्रति सम्मान जताते हुए इसे उनकी निजी आस्था और भावनात्मक क्षण बता रहे हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी भी वीडियो के आधार पर तुरंत राय बना लेना या निष्कर्ष निकालना सही नहीं है.
ऐसा रहा सुधा चंद्रन का सफर
गौरतलब है कि सुधा चंद्रन का करियर संघर्ष, साहस और आत्मविश्वास की एक जीवंत मिसाल रहा है. एक गंभीर सड़क दुर्घटना में पैर गंवाने के बाद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी. कृत्रिम पैर के सहारे उन्होंने न केवल भरतनाट्यम नृत्य में शानदार वापसी की, बल्कि अभिनय की दुनिया में भी अपनी अलग और मजबूत पहचान बनाई.
टेलीविजन पर नागिन, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कस्तूरी और कहीं किसी रोज जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों में निभाए गए उनके किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं. वहीं फिल्म मयूरी और उसकी हिंदी रीमेक नाचे मयूरी के जरिए उन्होंने अपने संघर्ष और जज़्बे की कहानी को बड़े पर्दे पर उतारकर लाखों लोगों को प्रेरित किया है.
ये भी पढे़ं- लेडी लव माहिका शर्मा की बाहों में दिखे हार्दिक पांड्या, न्यू ईयर सेलिब्रेशन की तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
