Vistaar NEWS

” महात्मा गांधी पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे, सलमान ठरकी हैं…”, अभिजीत भट्टाचार्य के बिगड़े बोल

सलमान खान और अभिजीत भट्टाचार्य

सलमान खान और अभिजीत भट्टाचार्य

Abhijit Bhattacharya On Salman Khan: मशहूर गायकों में शुमार अभिजीत भट्टाचार्य ने एक पॉडकास्ट में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ अपने मतभेदों के बारे में खुलकर बात की. इस बातचीत में अभिजीत ने जहां शाहरुख खान के बारे में अपनी राय दी, वहीं सलमान खान को लेकर उन्होंने कुछ ऐसे बयान दिए, जिन्होंने सबका ध्यान खींचा. अभिजीत ने सलमान खान को ‘दारूबाज’ और ‘ठरकी’ तक कह दिया.

क्लास वाले हैं इंसान शाहरुख खान- अभिजीत

पॉडकास्ट के दौरान अभिजीत भट्टाचार्य ने सबसे पहले शाहरुख खान के साथ अपने रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा कि उनके और शाहरुख के बीच कभी कोई व्यक्तिगत विवाद नहीं था, बल्कि जो भी मतभेद थे, वे पूरी तरह से प्रोफेशनल थे. अभिजीत ने यह भी बताया कि उनका और शाहरुख का रिश्ता ‘पति-पत्नी’ जैसा है, जिसमें कभी प्यार होता है, कभी तकरार होती है, लेकिन अंत में दोनों के बीच एक समझ होती है. अभिजीत ने शाहरुख को एक क्लास वाला इंसान बताया और कहा कि शाहरुख के साथ उनका रिश्ता बहुत खास है.

सलमान खान पर कटाक्ष

लेकिन, जब बात सलमान खान की आई, तो अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी नाराजगी का इज़हार कर दिया. उन्होंने बिना नाम लिए सलमान खान को ‘दारूबाज’ और ‘ठरकी’ कह दिया. अभिजीत ने कहा, “मैं उसके बारे में चर्चा नहीं करता हूं. इन सब बातों पर आप मुझसे बात मत करो.”

यह भी पढ़ें: “श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए”, सोनाक्षी-जहीर की शादी पर Kumar Vishwas ने कसा तंज! दी बच्चों को रामायण पढ़ाने की सलाह

गांधी पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे- अभिजीत भट्टाचार्य

संगीतकार और सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने महात्मा गांधी को लेकर भी विवादास्पद बयान दिया. उन्होंने संगीतकार आरडी बर्मन को महात्मा गांधी से भी बड़ा बताते हुए कहा कि वे म्यूजिक के ‘राष्ट्रपिता’ थे. साथ ही, उन्होंने महात्मा गांधी को लेकर भी एक बयान दिया, जो सभी को चौंका देने वाला था. अभिजीत के मुताबिक, महात्मा गांधी को भारत के राष्ट्रपिता मानना गलत था, क्योंकि वे भारत के लिए नहीं, बल्कि पाकिस्तान के लिए राष्ट्रपिता थे.

अभिजीत ने कहा, “आरडी बर्मन महात्मा गांधी से बड़े थे. वे म्यूजिक के राष्ट्रपिता थे. इसके बाद उन्होंने गांधी जी को लेकर अपनी राय जाहिर करते हुए कहा, “महात्मा गांधी भारत के राष्ट्रपिता नहीं थे, वे पाकिस्तान के राष्ट्रपिता थे. भारत तो पहले से ही भारत था, पाकिस्तान को बनाया गया था. गलती से गांधी जी को यहां का राष्ट्रपिता बना दिया गया.”

अभिजीत और सलमान का संबंध

सलमान खान और अभिजीत भट्टाचार्य के बीच का संगीत संबंध भी काफी पुराना है. अभिजीत ने सलमान के लिए कई सुपरहिट गाने गाए हैं, जिनमें ‘टन टना टन’, ‘चुनरी चुनरी’, ‘तुमने जो कहा’, ‘चोरी चोरी सपनों में’ जैसे गाने शामिल हैं. इन गानों ने सलमान की फिल्मों को हिट बनाने में अहम भूमिका निभाई. हालांकि, अब अभिजीत का सलमान को लेकर नजरिया काफी बदल चुका है और उनके बयानों से यह साफ हो गया है कि दोनों के बीच की पेशेवर दोस्ती अब काफी हद तक टूट चुकी है.

शाहरुख के लिए गाए गए गाने

वहीं, अगर शाहरुख खान की बात करें तो अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख के लिए कई सुपरहिट गाने गाए हैं. इनमें ‘वो लड़की जो’, ‘तुम्हें जो मैंने देखा’, ‘सुनो ना सुनो ना’, ‘तौबा तुम्हारे इशारे’, ‘आई एम द बेस्ट’ जैसे गाने शामिल हैं. इन गानों ने शाहरुख के किरदार को और भी आकर्षक बनाया और उनकी फिल्मों की सफलता में अहम योगदान दिया.

Exit mobile version