Vistaar NEWS

एक्टर Saif Ali Khan पर अटैक, देर रात घर में घुसे चोर ने चाकू से किया हमला

Saif Ali Khan

सैफ अली खान

Saif Ali Khan: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सैफ अली खान पर पिछली रात को एक यूवक ने उनके बांद्रा स्थित घर में घूस कर हमला कर दिया. यह घटना बीती रात करीब 2 बजे की है, जब एक चोर ने उनके घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया. हमलावर ने सैफ पर 6 बार चाकू से हमला किया, जिसके बाद अभिनेता को गंभीर हालत में मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कैसे हुए हमला?

रिपोर्ट्स के अनुसार, सैफ अली खान पर ये हमला तब हुआ जब वे आराम कर रहे थे. रात 2 बजे के आसपास हमलावर ने घर में घुसकर उन पर चाकू से 6 वार किए. बताया जा रहा है कि सैफ की नौकरानी पर हमलावर ने हमला बोला और जब सैफ बचाने आए तो उन पर चाकू से वार किया और दोनों के बीच हाथापाई भी हुई. हालांकि, घटना के वक्त सैफ के परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं. इस हमले में सैफ के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं. लीलावती अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है. अब वे खतरे से बाहर हैं.

लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉक्टर नीरज उत्तमानी ने बताया कि सैफ अली खान को उनके बांद्रा स्थित घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया है और उन्हें सुबह 3:30 बजे अस्पताल में भर्ती कराया गया. उन्हें चाकू के छह घाव मिले हैं, जिनमें से दो गहरे हैं, जिनमें से एक रीढ़ के पास है. उनकी सर्जरी की जा रही है.

पुलिस की जांच जारी

मुंबई पुलिस ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि यह हमला किसी व्यक्तिगत दुश्मनी का परिणाम है या चोरी के इरादे से किया गया, इसकी जांच की जा रही है. हमलावर की पहचान और मंशा को लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस सैफ के घर के स्टाफ के 5 लोगों से पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़ें: शिल्पा शिरोडकर का Bigg Boss 18 से कटा पत्ता, शो में बचे ये टॉप 6 कंटेस्टेंट्स

Exit mobile version