Vistaar NEWS

Pushpa 2 के ट्रेलर लॉन्च में जुटी भीड़ पर एक्टर सिद्धार्थ का तंज, कहा- भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं

Pushpa 2

सिद्धार्थ और अल्लू अर्जुन

Pushpa 2: सुकुमार के डायरैक्शन में बनी फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म की रिलीज से पहले इसका प्रमोशन बड़े स्तर पर किया गया. पटना में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च इवेंट भी चर्चा का विषय बना, जहां भारी भीड़ उमड़ी. हाल ही में अभिनेता सिद्धार्थ ने इस इवेंट और फिल्म से जुड़ी भीड़ पर अपनी टिप्पणी की है, जो अब सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गई है.

पुष्पा 2 पर कड़ी टिप्पणी

सिद्धार्थ ने अपनी आगामी फिल्म ‘मिस यू’ के प्रमोशन के दौरान पटना में पुष्पा 2 ट्रेलर लॉन्च इवेंट की कड़ी टिप्पणी की. उन्होंने इसे एक प्रचार रणनीति बताते हुए कहा, “भारत में भारी भीड़ का इकट्ठा होना आम बात है, और यह क्वालिटी का प्रतीक नहीं हो सकता.” इस टिप्पणी के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

सिद्धार्थ ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पटना की भीड़ की तुलना जेसीबी खुदाई देखने वाली भीड़ से कर दी. उन्होंने कहा, “हमारे देश में जहां भी कुछ अलग होता है, वहां भीड़ जुट जाती है. यह जरूरी नहीं कि यह भीड़ किसी फिल्म या इवेंट की गुणवत्ता को दर्शाए. अगर ऐसा होता, तो हर राजनीतिक दल चुनाव में जीत दर्ज कर लेता.”

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar की Bhoot Bangla का पोस्टर आउट, जानें कब रिलीज होगी मूवी

खाने-पीने के लिए भी जुटती है भीड़

सिद्धार्थ ने अपनी राय स्पष्ट करते हुए कहा कि भीड़ केवल भोजन या मनोरंजन के लिए भी हो सकती है. उन्होंने बयान में कहा, “बिहार में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोगों का इकट्ठा होना असाधारण नहीं है. भारत में भीड़ का मतलब हमेशा गुणवत्ता नहीं होती.”

Exit mobile version