Vistaar NEWS

1000 करोड़ कमाने के बाद ‘धुरंधर’ फिल्म में हो गया बदलाव, सरकार की ओर से जारी हुआ था आदेश

dhurandhar_new

धुरंधर

Dhurandhar Collection: आदित्य धर निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ का कमाल लगातार जारी है. इस फिल्म को थिएटर्स में रिलीज हुए पूरे 28 दिन हो चुके हैं. इस दौरान कई बड़ी फिल्में भी रिलीज हुईं, लेकिन कोई भी ‘धुरंधर’ की रफ्तार को रोक नहीं पाई. फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है. अब भी लोगों के बीच इस फिल्म का क्रेज बना हुआ है, लेकिन अब फिल्म में कई बदलाव किए गए हैं.

‘धुरंधर’ में क्या बदलाव किए गए?

जानकारी के मुताबिक फिल्म को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से निर्देश जारी किए गए थे, जिसके बाद कुछ बदलाव किए गए हैं. फिल्म का नया संशोधित वर्जन 1 जनवरी 2026 से देशभर के सभी थिएटर्स में दिखाया जा रहा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में ‘बलोच’ शब्द को म्यूट कर दिया गया है. साथ ही कुछ अन्य शब्दों और डायलॉग्स में भी बदलाव किया गया है.

भारत सरकार की ओर से आदेश जारी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 31 दिसंबर को पूरे देश के थिएटर मालिकों को डिस्ट्रीब्यूटर्स की ओर से ईमेल भेजा गया. इसमें कहा गया कि फिल्म की डिजिटल कॉपी (DCP) को अपडेट कर दिया गया है. दो शब्दों को म्यूट किया गया है और एक डायलॉग को थोड़ा बदल दिया गया है. ये बदलाव भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के निर्देश पर किए गए हैं. थिएटर संचालकों से अनुरोध किया गया है कि वे नई कॉपी डाउनलोड कर लें और 1 जनवरी 2026 से केवल इसी संशोधित वर्जन को ही चलाएं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘बलोच’ शब्द को फिल्म में सिर्फ एक या दो जगह ही म्यूट किया गया है. यह बदलाव तब हुआ जब बलोच समुदाय के कुछ लोगों ने पिछले सप्ताह गुजरात हाई कोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका दायर की. उन्होंने मांग की कि फिल्म में उनके समुदाय के खिलाफ नफरत फैलाने वाली सामग्री है. याचिकाकर्ताओं ने संजय दत्त का एक डायलॉग – ‘मगरमच्छ पर भरोसा कर सकते हैं, पर बलोच पर नहीं’ – को सबूत के तौर पर पेश किया और कहा कि यह बेहद आपत्तिजनक और नफरत भड़काने वाला है.

ये भी पढ़ें- Stranger Things से लेकर Haq तक… इस हफ्ते OTT पर रिलीज होंगी ये फिल्में और सीरीज

बता दें कि ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन और रणवीर सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं, वहीं, राकेश बेदी, सारा अर्जुन, गौरव गेरा, सौम्या टंडन और दानिश पंडोर जैसे कलाकार सहायक भूमिकाओं में नजर आए हैं. फिल्म का दूसरा पार्ट ‘धुरंधर 2’ 19 मार्च 2026 को रिलीज होगा.

Exit mobile version