Aneet Padda: फिल्म ‘सैयारा’ (Saiyaara) ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर तहलका मचा दिया है. 18 जुलाई को रिलीज हुई इस रोमांटिक फिल्म में अनीत पड्डा (Aneet Padda) ने अहान पांडे (Ahan Pandey) के साथ मुख्य भूमिका निभाई. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 10 दिनों में 220 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जो इसे 2025 की दूसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है, जिसने 200 करोड़ क्लब में एंट्री की. अनीत की नैचुरल एक्टिंग और अहान के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब सराहा.
OTT पर अनीत का अगला कदम
‘सैयारा’ की अपार सफलता के बाद अनीत पड्डा अब OTT की दुनिया में कदम रखने को तैयार हैं. वह जल्द ही एक कोर्ट रूम ड्रामा वेब सीरीज ‘न्याय’ में नजर आएंगी, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इस सीरीज में अनीत एक 17 साल की लड़की का किरदार निभाएंगी, जो एक प्रभावशाली आध्यात्मिक गुरु द्वारा यौन उत्पीड़न के बाद न्याय की लड़ाई लड़ती है. उनके साथ फातिमा सना शेख (पुलिस अधिकारी की भूमिका में) और अर्जुन माथुर भी मुख्य भूमिकाओं में होंगे.
सीरीज का निर्देशन नित्या मेहरा और करण कपाड़िया ने किया है. जिन्हें ‘बार-बार देखो’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसी परियोजनाओं के लिए जाना जाता है. यह प्रोजेक्ट 2024 में शूट किया गया था, यानी ‘सैयारा’ से पहले, और जल्द ही इसे एक प्रमुख OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा.
क्यों चुना OTT?
‘सैयारा’ की सिनेमाई सफलता के बाद कई प्रशंसक यह सवाल उठा रहे हैं कि अनीत ने OTT का रुख क्यों किया. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘न्याय’ की शूटिंग अनीत के ‘सैयारा’ साइन करने से पहले ही पूरी हो चुकी थी. यशराज फिल्म्स (YRF), जो ‘सैयारा’ की प्रोडक्शन कंपनी है, अनीत को बड़े पर्दे की हीरोइन के रूप में स्थापित करना चाहती है और ‘न्याय’ उनके करियर की दिशा को प्रभावित नहीं करेगा. YRF के सूत्रों ने यह भी स्पष्ट किया कि अनीत का फोकस थिएटर्स पर ही रहेगा और यह सीरीज उनके पहले से तय प्रोजेक्ट का हिस्सा थी.
उभरती हुई स्टार
पंजाब के अमृतसर में जन्मी अनीत पड्डा ने मॉडलिंग और छोटे रोल्स से अपने करियर की शुरुआत की. वह ‘सलाम वेंकी’ (2022) और अमेजन प्राइम की सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ (2024) में छोटी भूमिकाओं में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा, वह कैडबरी, नेस्कैफे, और पेटीएम जैसे विज्ञापनों में भी दिख चुकी हैं. ‘सैयारा’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया. उनकी बेबाक खूबसूरती और दमदार एक्टिंग ने उन्हें ‘नेशनल क्रश’ का खिताब दिलाया है.
यह भी पढ़ें: तांत्रिकों ने मना किया, फिर भी बना डाली फिल्म और फिर जो हुआ…कहानी ‘गहराई’ की
सैयारा की बॉक्स ऑफिस उपलब्धियां
‘सैयारा’ ने रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 9वें दिन 26.5 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया और कुल कमाई 217.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अपनी लागत से कई गुना अधिक कमाई की है. फिल्म की लोकप्रियता के चलते इसके शो और स्क्रीन की संख्या बढ़ाकर 2000 से अधिक कर दी गई है. इसके गाने और कहानी को दर्शकों ने ‘आशिकी’ जैसी क्लासिक फिल्मों से तुलना की है.
