कितनी पढ़ी-लिखी हैं कुमार विश्वास की बेटी अग्रता? फैशन में भी हैं अव्वल
Vistaar News Desk
अग्रता कुमार विश्वास की बड़ी बेटी हैं और मार्च में उनकी शादी हुई थी.शादी के बाद पहली तीज पर अग्रता पति के साथ नजर आईं, जिनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं.पवित्र खंडेलवाल और अग्रता दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेड रहने के बाद पवित्र ने अग्रता से शादी कर ली. पवित्र एक बिजनेसमैन हैं और उनकी कई कंपनियां भी हैं. अग्रता फिलहाल, बिजनेस के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं.अग्रता ने गाजियाबाद के दिल्ली पब्लिक स्कूल से पढ़ाई की थी, इसके बाद वे आगे बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए विदेश चली गईं.बिजनेस मैनेजमेंट के बाद फैशन मार्केटिंग में भी उन्होंने मास्टर्स की डिग्री हासिल की. अग्रता ‘डिजिटल खिड़की’ कंपनी की डायरेक्टर भी हैं.