Ahilyabhai Holkar Biopic: अगर आप भी किसी नई बायोपिक का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. साल 2026 में इंदौर की महारानी अहिल्याबाई होलकर पर बायोपिक की शूटिंग शुरू होने वाली है. देवी अहिल्याबाई होलकर पर यह फिल्म डायरेक्टर देव मनोरिया बनाने वाले हैं. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में लीड रोल में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा या दिपीका पादुकोण नहीं बल्कि 1800 करोड़ वाली फिल्म बाहुबली-2 की साउथ एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी हो सकती है. इस बारे में जानकारी देव मनोरिया ने दी है.
फिल्ममेकर देव मनेरिया ने दी जानकारी
महारानी अहिल्याबाई होलकर पर बायोपिक की अनाउंसमेंट करते हुए डायरेक्टर और एक्टर देव मनेरिया ने कहा- ‘हम रानी की 300वीं जयंती मना रहे हैं और यह उनके बारे में फिल्म बनाने का सही समय है. फिल्म में, मैं उनके पति, खंडेराव होल्कर का किरदार निभाऊंगा.’ वहीं, फिल्म की कास्ट के बारे में बात करते हुए देव ने कहा, ‘पूरी कास्ट का खुलासा करना अभी जल्दबाजी होगी. हम बाहुबली-फेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी के साथ बातचीत के एडवांस स्टेज में हैं, लेकिन हमने अभी तक उन्हें साइन नहीं किया है.’
बायोपिक की तैयारी शुरू
देवी अहिल्याबाई होलकर पर बायोपिक की शूटिंग की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. एक्टर-फिल्ममेकर देव मनेरिया ने बताया कि वाराणसी, प्रयागराज और लखनऊ में फिल्म की शूटिंग की जाएगी. इसके अलावा इंदौर में भी कुछ हिस्से और मोंटाज शूट होगा.
काशी से लेकर सोमनाथ तक कई मंदिरों का निर्माण
महारानी अहिल्याबाई होलकर ने काशी विश्वानाथ,सोमनाथ मंदिर गुजरात, नीलकंठ महादेव मंदिर पेटलादेव समेत कई मंदिरों का जीणोद्धार और निर्माण कराया था. इसके अलावा महेश्वर का किला, महेश्वर में घाटों का निर्माण देश के विभिन्न इलाकों में धर्मशालाओं का निर्माण कराया और दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों को विकसित किया.
बता दें कि इस साल यानी 2025 में देश भर में वीरांगना देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती मनाई गई. इस मौके पर 31 मई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवी अहिल्याबाई होलकर की तस्वीर वाला 300 रुपए का स्मारक सिक्का भी जारी किया था.
