Vistaar NEWS

20 साल बाद ‘कजरारे’ पर डांस करते दिखे Aish-Abhishek Bachchan, आराध्या ने भी लगाए ठुमके, Video Viral

Aish-Abhishek Bachchan

Aishwarya Rai-Abhishek Bachchan: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक को लेकर जितनी तेजी से खबरें उठी थी उतनी ही तेजी से यह गलत साबित होता जा रहा है. इन दिनों ऐश और अभिषेक के कई सारे वीडियो सामने आ रहे हैं. जिसमें दोनों एक साथ काफी खुश दिख रहे हैं.

अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों अपने हिट सॉन्ग ‘कजरारे’ पर डांस कर रहे हैं. इन दोनों के साथ उनकी बेटी आराध्या भी उनके साथ डांस करती दिख रही है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

बेटी के साथ जमकर लगाए ठुमके

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चच बेटी आराध्या के साथ पुणे में श्लोका शेट्टी के भाई की शादी इंजॉय कर रहे हैं. इस शादी के एक फंक्शन के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें ऐश्वर्या और अभिषेक फिल्म ‘बंटी और बबली’ के हिट आइटम सॉन्ग ‘कजरारे’ पर डांस कर रहे हैं. इस वीडियो में ऐश्वर्या और अभिषेक के साथ आराध्य भी डांस करते नजर आ रही है.

वायरल वीडियो की शुरुआत में ऐश्वर्या, आराध्या और अभिषेक स्टेज जाते दिखाई देते हैं. फिर ऐश्वर्या, अभिषेक के साथ स्टेप मैच करने की कोशिश करती हैं. वह अभिषेक को इशारों ही इशारों में स्टेप बताती हैं और फिर दोनों डांस करना शुरू करते हैं. आराध्या भी ऐश्वर्या को कॉपी करने की कोशिश करती हैं.

यह भी पढ़ें: भूपेश बघेल के खिलाफ CBI ने दर्ज की FIR, इस केस में बुरी तरह फंस गए पूर्व मुख्यमंत्री!

ऐश्वर्या का आउटफिट

सामने आए वीडियो में ऐश्वर्या ग्रीन कलर के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अभिषेक बच्चन पिंक और वाइट कलर के कुर्ते-पायजामा में दिख रहे हैं. वहीं, व्हाइट कलर की ड्रेस में आराध्या बेहद हसीन लग रही थीं. आराध्या की तस्वीरों और वीडियो को देख यूजर्स हैरान रह गए कि वह कितनी बड़ी हो गई हैं.

Exit mobile version