Vistaar NEWS

Aishwarya Rai: AI से बनी फेक तस्वीरों पर भड़कीं ऐश्वर्या राय, हाई कोर्ट से लगाई सुरक्षा की गुहार

Aishwarya Rai Bachchan news

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन

Aishwarya Rai Bachchan Lawsuit: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं, लेकिन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहती हैं. इस बार वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर नहीं बल्कि अपनी छवि की सुरक्षा के लिए चर्चा में हैं. ऐश्वर्या ने मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और कोर्ट से अपील की कि उनकी एआई जेनरेटेड तस्वीरों का गलत इस्तेमाल रोका जाए.

नकली तस्वीरों से बेचे जा रहे सामान

ऐश्वर्या राय ने अपनी याचिका में कहा कि उनकी फेक इंटीमेट तस्वीरें इंटरनेट पर फैलाई जा रही हैं और उनका इस्तेमाल कॉफी मग, टी-शर्ट और दूसरे सामान बेचने के लिए किया जा रहा है. उन्होंने साफ किया कि ये तस्वीरें कभी उनकी नहीं थीं, बल्कि पूरी तरह से एआई से बनाई गई हैं.

वकील बोले- नाम और चेहरे से कमा रहे पैसा

एक्ट्रेस की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील संदीप सेठी ने कहा कि ऐश्वर्या के नाम और चेहरे का इस्तेमाल लोग पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं. उन्होंने तर्क दिया कि कुछ यूट्यूब चैनलों और प्लेटफार्म पर उनकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की गई है और इनसे कमाई की जा रही है. वकील ने कहा कि कुछ अश्लील वेबसाइट्स तक पर उनकी AI तस्वीरों का इस्तेमाल हो रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

कोर्ट जल्द देगा अंतरिम आदेश

मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस तेजस करिया ने मौखिक रूप से कहा कि कोर्ट जल्द ही प्रतिवादियों को चेतावनी देते हुए अंतरिम आदेश जारी करेगा. हाई कोर्ट ने इस मामले को आगे की सुनवाई के लिए 7 नवंबर को संयुक्त रजिस्ट्रार के सामने और 15 जनवरी 2026 को अदालत के सामने सूचीबद्ध किया है.

ये भी पढे़ं- Big Boss 19 में धमाका, शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री, एलिमिनेशन पर चौंकाने वाला आया ट्विस्ट

‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में डेब्यू

गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय ने 1997 में फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में कदम रखा था. इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्में दीं और बड़े ब्रांड्स की एंबेसडर भी बनीं. वह विज्ञापनों से भी अच्छी खासी कमाई करती रही हैं. ऐसे में उनका कहना है कि बिना अनुमति उनकी छवि का इस्तेमाल कर जो कंपनियां और प्लेटफार्म मुनाफा कमा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होना जरूरी है.

Exit mobile version