Vistaar NEWS

शैतान के बाद एक बार फिर साथ दिखेंगे Ajay Devgan और R. Madhavan, फिल्म के नाम का हुआ ऐलान

R Madhavan and Ajay Devgn

Bollywood: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टरों की लिस्ट में मशहूर Ajay Devgan और R. Madhavan एक बार फिर से साथ दिखने वाले हैं. फिल्म ‘शैतान’ में दोनों की जबरदस्त एक्टिंग ने लोगों का दिल जीत लिया था. अब यह जोड़ी एक बार फिर से दिखने जा रही है. यह जोड़ी बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल में दिखेंगे. इस फिल्म का ऐलान करते हुए इसके रिलीज डेट का ऐलान हो गया है.

गुरुवार को टी-सीरीज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह फिल्म अगले साल सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी. इस फिल्म में अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और आर. माधवन इस फिल्म में मुख्य किरदार में दिखेंगे.

कॉमेडी और रोमांस से भरी रहेगी फिल्म

साल 2019 की हिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ के सीक्वल में एक बार फिर कॉमेडी, रोमांस और फॅमिली ड्रामा का तड़का देखने को मिलेगा. अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अपने पुराने किरदारों में लौटेंगे. जबकि साउथ सुपर स्टार आर. माधवन फिल्म में नए ट्विस्ट के साथ एंट्री मारेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूत्रों के अनुसार, आर. माधवन की एंट्री फिल्म में एक रोमांचक मोड़ लेकर आएगी. यह फिल्म पंजाब, मुंबई और लंदन जैसे खूबसूरत लोकेशन्स पर शूट की गई है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन का टिकट कैंसिल करते समय न करें ये गलती, वरना नहीं मिलेगा रिफंड

इस दिन होगी रिलीज

टी-सीरीज ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया हैंडल से ऐलान करते हुए बताया कि ‘दे दे प्यार दे- 2’, 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है. इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी तरुण जैन और लव रंजन ने लिखी है.

इस फिल्म का ऐलान मार्च 2024 में हुई थी. फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है और इसका निर्माण टी-सीरीज और लव फिल्म्स ने किया है. फिल्म के पहले पार्ट के फैंस के लिए यह सीक्वल एक बार फिर हंसी, भावनाओं और रोमांच से भरपूर अनुभव लेकर आएगा.

Exit mobile version