Bollywood: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा के बीच फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर शुरू हुआ काफी विवाद सुर्खियों में है. दीपिका ने हाल ही में अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद वर्क-लाइफ बैलेंस को प्राथमिकता देते हुए 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी. जिसके बाद उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है. इस मुद्दे पर अब बॉलीवुड के दिग्गज जोड़ी अजय देवगन और काजोल ने दीपिका का खुलकर समर्थन किया है.
‘दीपिका की मांग गलत नहीं’
काजोल की अपकमिंग फिल्म ‘मां’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान, जब मीडिया ने उनसे नई मां के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की मांग के बारे में पूछा, तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा- ‘मुझे कम काम करने का आइडिया बहुत पसंद है. लेकिन गंभीरता से, यह एक जरूरी कदम है.’ इसके बाद अपनी पत्नी की बात को आगे बढ़ाते हुए अजय देवगन ने कहा- ‘यह कोई ऐसी बात नहीं कि लोग इसे पसंद नहीं कर रहे. ज्यादातर ईमानदार फिल्ममेकर्स को इससे कोई दिक्कत नहीं होगी. आजकल इंडस्ट्री में 8-9 घंटे की शिफ्ट को समझा जा रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो माता-पिता बनने के बाद अपने परिवार को समय देना चाहते हैं.’
बॉलीवुड में आ सकता है सकारात्मक बदलाव
उन्होंने आगे कहा कि दीपिका का यह कदम न केवल नई मां बल्कि पूरी इंडस्ट्री के लिए एक सकारात्मक बदलाव ला सकता है. अजय और काजोल का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दीपिका के फैसले पर सोशल मीडिया और इंडस्ट्री में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. कुछ लोग इसे प्रोफेशनलिज्म के खिलाफ मान रहे हैं, जबकि कई अन्य इसे मातृत्व और कार्यस्थल पर लचीलेपन की दिशा में एक जरूरी कदम बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ‘ताज’ का तड़का! रेचल गुप्ता ने छोड़ा या छीना गया मिस ग्रैंड इंटरनेशनल 2024 का खिताब?
दीपिका ने पहले भी अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान और मां बनने के बाद काम के प्रति अपने दृष्टिकोण को लेकर खुलकर बात की थी. उनके इस फैसले ने बॉलीवुड के वर्किंग स्टाइल पर एक नई बहस छेड़ दी है. जिसमें लंबे समय से चली आ रही 12-14 घंटे की शिफ्ट को चुनौती दी जा रही है. अजय और काजोल जैसे सीनियर सितारों का समर्थन इस मुद्दे को और बल देता है. जो इंडस्ट्री में कार्यस्थल सुधारों की ओर एक कदम हो सकता है.
