Vistaar NEWS

Jolly LLB 3 में नहीं चला अक्षय का जादू, एडवांस बुकिंग में अब तक बिके इतने टिकट

Jolly LLB 3

जॉली एलएलबी 3

Jolly LLB 3: अक्षय कुमार की कोर्टरूम और वकीलों पर बनी ब्लैक कॉमेडी फिल्म Jolly LLB 3 सिनेमा घरों में 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्‍म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. फैंस इस जोड़ी को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर आने के बाद से फिल्म को लेकर काफी बज भी बना हुआ है. लेकिन अगर बात करें एडवांस बुकिंग की, तो इसमें कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं दिखाई दे रहा है.

एडवांस बुकिंग में बुरा हाल

‘Jolly LLB 3’ को रिलीज होने में र्सिफ एक दिन बाकी है और अभी तक ये फिल्म एडवांस बुकिंग में बहुत ही कम कमाई कर पाई है. मौजूदा रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फिल्‍म रिलीज के पहले दिन डबल डिजिट में कमाई करने वाली थी, लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखकर लग रहा है कि ये फिल्म 7-8 करोड़ का भी आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी.

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘Jolly LLB 3’ ने एडवांस बुकिंग से अब तक सिर्फ 3.91 करोड़ की ही कमाई की है. जिसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं. फिल्म के शोज भी बढ़ा दिए गए हैं. शोज के नंबर 7205 हो गए हैं जिसके सिर्फ 66011 टिकट्स ही बिकी हैं.

ये भी पढ़ें: Baaghi 4 Collection: बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही बागी 4, कलेक्‍शन में आई भारी कमी, जानिए 12 दिनों की कमाई

पहले दिन हाे सकती है इतनी कमाई

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के हाईप को लेकर प्रिडिक्शन किया था कि ये फिल्म पहले दिन 13-15 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी. तो वहीं अब ये आंकड़ा 10 करोड़ के पार जाता नहीं दिखाई दे रहा है. हालांकि अभी एक दिन बाकी है तो थोड़ा ये नंबर बढ़ सकता है.

सुभाष कपूर के डायरेक्शन में बनी ‘जॉली एलएलबी 3’ के लिए बॉक्स ऑफिस पर जगह बनाए रखना मुश्किल होने वाला है. फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी के साथ अमृता राव और सौरभ शुक्ला भी नजर आने वाले हैं.

Exit mobile version