Vistaar NEWS

“मेरी बेटी से मांगी गई अश्लील फोटो”, साइबर क्राइम की गिरफ्त पहुंच गई थी नितारा, एक्टर ने किया खुलासा

Akshay Kumar

अक्षय कुमार

Akshay Kumar: बॉलीवुड एक्टर अक्षर कुमार ने अपनी बेटी से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है. अक्षय ने यह खुलासा पुलिस महानिदेशक कार्यालय में हुए ‘साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025’ में की. उन्होंने बताया की जब उनकी बेटी नितारा एक वीडियो गेम खेल रही थी, तब किसी अजनबी ने बेटी से अश्लील तस्वीरें मांगी थी. इसके साथ उन्होंने महाराष्ट्र सीएम से बच्चों को जागरुक करने के लिए स्कूल में साइबर क्राइम पढ़ाने की बात कही.

बेटी से मांगी अश्लील तस्वीरें

अक्षय कुमार ने इसी कार्यक्रम में अपनी बेटी नितारा के साथ घटी के घटना को शेयर किया. उन्होंने कहा, “मैं आप सबको एक छोटी सी घटना बताना चाहता हूँ जो कुछ महीने पहले मेरे घर पर घटी थी. मेरी बेटी वीडियो गेम खेल रही थी. फिर बेटी के साथ गेम खेल रहे अजनबी का एक मैसेज आया, क्या आप पुरुष हैं या महिला? तो उसने जवाब दिया महिला. और फिर उसने कहा क्या आप मुझे अपनी नग्न तस्वीरें भेज सकते हैं? इसके बाद बेटी ने सब कुछ बंद कर दिया और जाकर मेरी पत्नी को बताया.” अक्षय ने इस तरह के काम को भी साइबर क्राइम का एक हिस्सा बताया.

सीएम से लगाई गुहार

इसके साथ अक्षय कुमार ने सीएम से बच्चों को साइबर क्राइम के खिलाफ जागरुक करने के लिए आग्रह किया. उन्होंने कहा, “मैं मुख्यमंत्री जी से अनुरोध करूँगा कि हमारे महाराष्ट्र राज्य में, सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा में हर हफ्ते साइबर पीरियड नाम से एक पीरियड होना चाहिए जहाँ बच्चों को इसके बारे में समझाया जाए. आप सभी जानते हैं कि यह अपराध सड़क पर होने वाले अपराध से भी बड़ा होता जा रहा है. इस अपराध को रोकना बहुत ज़रूरी है”

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Box Office collection Day 13: जॉली एलएलबी 3 का जलवा,100 करोड़ के पार पहुंची अक्षय-अरशद की फिल्म

Exit mobile version