Vistaar NEWS

Akshay Kumar की Bhoot Bangla का पोस्टर आउट, जानें कब रिलीज होगी मूवी

Bhoot Bangla

अक्षय कुमार

Bhoot Bangla: खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूत बंगला’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. भूत बंगला में अक्षय कुमार सालों बाद डायरैक्टर प्रियदर्शन के साथ काम करेंगे. इसी साल अक्षय कुमार ने इस फिल्म का पोस्टर जारी किया था. अब रिलीज डेट के ऐलान के साथ अक्षय ने यह भी बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग भी शुरु कर दी है.

प्रियदर्शन के डायरैक्शन में बनने वाली भूत बंगला साल 2026 में 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इसकी शूटिंग भी आज से शुरु हो गई है. इस अनाउंसमेंट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स में फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

सोशल मीडिया पर फिल्म के रिलीज डेट का पोस्टर अमाउंस करने के साथ ही अक्षय ने लिखा “आज हम अपनी हॉरर कॉमेडी भूत बंगला की शूटिंग शुरू कर रहे हैं, इसलिए मैं अपने पसंदीदा प्रियदर्शन के साथ सेट पर आने को लेकर बेहद एक्साइटेड हूं. ये डर और हंसी का डबल डोज आपके लिए तैयार होगा 2 अप्रैल, 2026 को! तब तक के लिए आपको शुभकामनाएं चाहिए.”

14 साल बाद अक्षय कुमार-प्रियदर्शन होंगे साथ

भूत बंगला के लिए अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की शानदार जोड़ी 14 साल बाद वापसी करेगी. हॉरर और कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले डायरैक्टर प्रियदर्शन पहले अक्षय कुमार के साथ कई हिट फिल्में दे चुके हैं, जिनमें हेराफेरी, गरम मसाल और भूल भुलैया जैसी फिल्में शामिल हैं. अब इस फिल्म के साथ वो पल आ गया है जिसका फैन्स बेसब्री के इंतर कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर चल रही है Pushpa 2 की आंधी, 500 करोड़ के पार हुआ वर्ल्ड वाइड कलैक्शन

कास्ट को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है

अक्षय कुमार स्टारर भूत बंगला की कास्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टी महीं हुई है. हालाँकि रिपोर्ट्स की मानें तो परेस रावल इस फिल्म में नजर आ सकते हैं. फिल्म का प्रोजक्शन अक्षय कुमार की कैप ऑफ गुड फिल्म्स और एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स करेंगे. साथ ही इसके को-प्रोड्यूसर फारा शेख और वेदांत बाली हैं. इसकी कहानी आकाश ए कौशिक ने और स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाष नायर और प्रियदर्शन ने मिलकर तैयार किया है. 

Exit mobile version