Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका प्रकाश शेट्टी को धोखाधड़ी के केस में गिरफ्तार किया गया है. वेदिका के खिलाफ आलिया के प्रोडक्शन हाउस और निजी खातों से 76 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. यह केस मुंबई की जुहू पुलिस ने दर्ज किया है.
जानें पूरा मामला
आरोप है कि वेदिका प्रकाश शेट्टी ने फर्जी बिलों के सहारे आलिया भट्ट और उनके प्रोडक्शन हाउस से 76 लाख रुपए की राशि गलत तरीके से हासिल की. यह गबन मई 2022 से अगस्त 2024 के बीच किया गया. वेदिका फर्जी बिल तैयार करती थी और उन पर आलिया के साइन लेती थी. इसके बाद सारा पैसा अपने एक दोस्त के खाते में ट्रांसफर कर देती थी. इस तरह दो साल में उसने करीब 76 लाख रुपए का गबन किया. इस मामले की शिकायत जनवरी 2025 में जुहू पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी, जिसके बाद से वेदिका लापता थी.
5 महीने से थी फरार, बेंगलुरु से हुई गिरफ्तारी
केस दर्ज होने के बाद पिछले पांच महीनों से वेदिका फरार थी. अब उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी वेदिका को 10 जुलाई, 2025 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
आलिया भट्ट के प्रोडक्शन की पहली फिल्म
आलिया भट्ट के प्रोडक्शन हाउस ‘इटरनल सनशाइन प्रोडक्शंस’ की पहली फिल्म ‘डार्लिंग्स’ थी, जिसमें उनके साथ विजय वर्मा और शेफाली शाह ने काम किया था. इस फिल्म को शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने सह-निर्माण किया था और इसे सीधे OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था. फिल्म को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली थी.
ये भी पढ़ें- बिस्तर ही बनेगा आपका ‘ऑफिस’, 2 महीने सोने के लिए 10 लाख रुपये दे रही है यह कंपनी!
बता दें कि वेदिका शेट्टी की गिरफ्तारी पर अब तक आलिया भट्ट या उनकी टीम की ओर से इ कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
