Awez Darbar-Subhi Joshi Controversy: बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) के कंटेस्टेंट और कोरियोग्राफर आवेज़ दरबार इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. उन पर अपने रिलेशनशिप में धोखा देने के आरोप लग रहे हैं. वहीं ऐसा माना जा रहा है कि वो एक ही समय पर दो लड़कियों के साथ जुड़े हुए हैं.
आवेज पर गर्लफ्रेंड काे धोखा देने का आरोप
बिग बॉस सीजन 19 के घर में पहुंचे आवेज दरबार पर उनके रिलेशनशिप को लेकर इन दिनों कई आरोप लग रहे हैं. उनकी गर्लफ्रेंड सुभी ने दावा किया है कि वो किसी और को डेट कर रहे थे और उनके साथ धोखा कर रहे हैं. सुभी जोशी पेशे से एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. उन्होंने आवेज को लेकर दावा किया है कि वे और आवेज काफी लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और पिछले साल अगस्त से दिसंबर तक उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं.
वहीं शुरुआत में उन्हें शक हुआ कि आवेज़ किसी और को डेट कर रहे हैं. जब उन्होंने इस बारे में पूछा तो आवेज ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ उनकी तस्वीरों को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, लेकिन असल में वे रिलेशनशिप में नहीं हैं.
इन्फ्लुएंसर नगमा का नाम आया सामने
इस मामले में आवेज के साथ सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर नगमा का भी नाम सामने आया था. जानकारी के मुताबिक, आवेज़ नगमा से भी मिलते-जुलते रहे, जिससे फैंस के बीच कन्फ्यूजन और बढ़ गया. वहीं इस मामले में सुभी ने बताया कि तीन साल तक उसका और आवेज का कॉन्टैक्ट बना रहा, लेकिन नजदीकियां बढ़ने के बाद आवेज़ ने अचानक उनसे दूरी बना ली. जब आवेज से इसके बारे में सवाल किया गया तो आवेज़ ने सफाई दी कि उनके और नगमा के बीच चीज़ें सही नहीं चल रही थीं और इसलिए वे आगे बढ़ना चाहते थे.
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन से इस एक्ट्रेस ने लगा दी छलांग, गंभीर चोट के बाद अस्पताल में हुईं भर्ती
क्या ये पब्लिसिटी स्टंट?
ये कंट्रोवर्सी सामने आने के बाद फैंस का मनना है कि ये महज एक पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है. जबकि कुछ लोगों का मानना है कि आवेज दरबार को इस मामले में अपने रिश्तों पर साफ-साफ बोलना चाहिए. वहीं इन दावों के बाद से आवेज दरबार सोशल मीडिया चर्चा का विषय बने हुए हैं. बिग बॉस के साथ के साथ अब बाहर भी ये कंट्रोवर्सी काफी सुर्खियां बटोर रही है.
