Vistaar NEWS

जेल में रात गुजारने के बाद रिहा हुए Allu Arjun, एक्टर की गिरफ्तारी पर CM रेवंत रेड्डी बोले- ‘कानून सबके लिए एक’

Allu Arjun

रिहाई के बाद अल्लू गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे

Allu Arjun: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन आज सुबह 6:30 बजे जेल से बाहर आ गए. 18 घंटे पुलिस की कस्टडी में रहने के बाद शनिवार सुबह अल्लू अर्जुन को जेल से छोड़ा गया. पुष्पा-2 एक्टर अल्लू अर्जुन करीब 6.30 बजे हैदराबाद के चंचलगुडा सेंट्रल जेल से रिहा किए गए. उनके पिता अल्लू अरविंद और ससुर कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी उन्हें लेने जेल पहुंचे थे. रिहाई के बाद अल्लू गीता आर्ट्स प्रोडक्शन हाउस पहुंचे.

एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना- अल्लू अर्जुन

जेल से निकलने के बाद एक्टर ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी…मैं हर संभव तरीके से परिवार का समर्थन करने के लिए मौजूद रहूंगा…’ एक्टर ने आगे कहा- ‘मैं आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं अपने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं. चिंता की कोई बात नहीं है. मैं ठीक हूं. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं और सहयोग करूंगा. मैं एक बार फिर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करना चाहता हूं.’

कानून सबके लिए एक

इधर, अल्लू की गिरफ्तारी पर तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी का बड़ा बयान सामने आया है. आज तक से बात करते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा- ‘इस देश में आम आदमी से लेकर प्रधानमंत्री तक संविधान सभी के लिए एक ही है. एक ही कानून है. जो फिल्म पुष्पा-2 की रिलीज में पहला दिन प्री-रिलीज बेनेफिट शो हुआ था, उसकी मंजूरी हमने ही दी थी. टिकट का प्राइज 300 रुपये से लेकर 1300 रुपये तक रखने की मंजूरी भी हम ही ने दी थी.

रेवंत ने आगे कहा- ‘उस शो में भीड़ काफी ज्यादा आ गई थी. वहां सारे इंतजाम सही तरीके से नहीं किए हुए थे और उस शो में बिना पहले से मिली जानकारी के एक्टर अल्लू अर्जुन पहुंच गए. जिससे वहां भगदड़ मच गई. ऐसे में एक महिला की मौत हो गई और उनका बेटा आज भी हॉस्पिटल में 13 दिन से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है.’

10 दिन के बाद अल्लू अर्जुन को भी गिरफ्तार

रेवंत रेड्डी ने इसी मामले पर आगे कहा, ‘वहां पर हैदराबाद पुलिस ने क्रिमिनल रैपिड केस बुक किया जिसमें उन्होंने थिएटर वाले, मैनेजमेंट वाले लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. 10 दिन के बाद अल्लू अर्जुन को भी पुलिस जाकर मिली, वहीं से अल्लू अर्जुन खुद पुलिस के साथ चलकर पुलिस स्टेशन आए. तब उसके बाद पुलिस वालों ने उन्हें कोर्ट के सामने पेश किया जिसके बाद उन्हें वहां से बेल मिल गई.’

यह भी पढ़ें: Today Weather Update: आज परेशान करेंगी ठंडी हवाएं, जानें दिल्ली, MP और छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम

क्या है पूरा मामला?

शुक्रवार, 13 दिसंबर को दोपहर 12 बजे हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप है कि 4 दिसंबर को वे हैदराबाद में पुष्पा-2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में बिना बताए पहुंचे थे. उनके वहां अचानक पहुंचने से भीड़ जमा हुई और भगदड़ मची गई थी. इसी दौरान एक महिला की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे.

गिरफ्तारी के बाद 4 बजे उन्हें लोअर कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजा दिया गया था. अल्लू ने अंतरिम जमानत के लिए तेलंगाना हाईकोर्ट में अपील की थी.

यह भी पढ़ें: संध्या थिएटर भगदड़ मामले में Allu Arjun को बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

हाई कोर्ट से मिली बेल

शाम 5 बजे उन्हें 50 हजार रुपए के पर्सनल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत मिल गई थी. इसी दौरान अल्लू को चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया. वहां उन्हें क्लास-1 बैरक में रखा गया था. उम्मीद जताई गई थी कि अल्लू शुक्रवार रात ही रिहा किए जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जेल प्रशासन कोर्ट की ऑर्डर कॉपी नहीं मिलने की बात कही थी.

जेल प्रसाशन पर कानूनी कार्रवाई- अल्लू अर्जुन के वकील

अल्लू के वकील ने कहा- अल्लू अर्जुन को अब रिहा किया गया है. जेल प्रशासन को हाईकोर्ट के ऑर्डर की कॉपी दी गई थी, लेकिन उन्हें पहले रिहा नहीं किया गया. ये अवैध हिरासत है, हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. जेल प्रशासन को जवाब देना होगा.

Exit mobile version