Vistaar NEWS

Pushpa 3: घायल शेर से होगा नए विलेन का मुकाबला, पुष्पा 3 में श्रीवल्ली का क्या होगा?

PUSHPA 3 : The Rampage

'पुष्पा 2' के बाद अब 'पुष्पा 3' का भी ऐलान हो गया है.

Pushpa 3: अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल (Fahadh Faasil) की 2 दिनों में ही ब्लॉकबस्टर हिट बनी ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: the Rule) को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. फिल्म का खुमार ऐसा कि लोग अब इसके तीसरे पार्ट का इंतजार अभी से ही करने लगे हैं. बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ चुकी है सुकुमार द्वारा निर्देशित एक्शन ड्रामा ‘पुष्पा 2’ के बाद अब ‘पुष्पा 3’ का भी ऐलान हो गया है.

दर्शकों के मनन में कई सवाल चल रहे हैं कि ‘पुष्पा-3’ में पुष्पराज यानी अल्लू अर्जुन की भूमिका अब कितनी तगड़ी होगी. तो चलिए आपको बताते हैं पुष्पा के रूल के अब अल्लू अर्जुन का अंदाज कैसा होगा. पुष्पा 2 फिल्म के एंडिंग सीन में ही अगले पार्ट की झलक दिखाई गई है. अल्लू अर्जुन को जहां पुष्पा के पार्ट 2 में राज करते दिखाया गया है तो वहीं अब इसके तीसरे पार्ट में उन्हें घायल शेर के रूप में दिखया जाएगा.

फिल्म के तीसरे पार्ट में पुष्पराज की लाइफ को एक दिलचस्प कहानी के साथ पेश किया जाएगा. ‘पुष्पा 2’ एंडिंग सीन में ही अगले पार्ट की कहानी की झलक दिखाई गई है. जिसे देख आप इस फिल्म की कहानी, गाने और एक्शन सब कुछ भूल जाएंगे. क्योंकि सस्पेंस से भरपूर ये सीन आपके दिमाग में घर बना लेगा.

घायल शेर होंगे अल्लू अर्जुन

अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल की कहानी ‘पुष्पा 2’ में खत्म नहीं हुई है. ‘पुष्पा 2’ के अंत में श्रीवल्ली और पुष्पराज पूरे परिवार के साथ एक बड़ी घटना घट जाती है जो ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ का सार है. ये हैं वो दो सीन, जिसकी वजह से फिल्म दर्शकों के लिए सस्पेंस बन गई है.

इस सीन में पहली बार पुष्पराज अपने परिवार के साथ होता है. लेकिन वहीं एक बम विस्फोट होता है. ऐसी संभावना है कि इस विस्फोट में पुष्पराज के परिवार के कुछ सदस्यों की मौत हो जाती है. जिसके बाद पुष्पराज एक घायल शेर की भूमिका में देखे जा सकते हैं.

नए विलेन की एंट्री

‘पुष्पा 2’ एक इमोशनल और दर्दनाक घटना के साथ समाप्त होता है. बम ब्लास्ट के बाद फिल्म में एक नए विलन की एंट्री दिखता है. मेकर्स ने ‘पुष्पा 2’ के अंत में ही ‘पुष्पा 3’ को लेकर दो हिंट दे दी है. अब सवाल ये है कि नया विलेन कौन होगा? और दूसरा सवाल की पुष्पा अपने बच्चे और श्रीवल्ली को बचा पाएगा या नहीं?

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: एडिलेड में भारत की हार, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराकर सीरीज बराबर की

‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ में क्या होगा

अल्लू अर्जुन पुष्प के तीसरे पार्ट में घायल शेर के रूप में दिखाया जाएगा. जैसा कि फिल्म का टाइटल ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ है. रैम्पेज का मतलब ही होता है क्रोध से भरा हुआ. इसीलिए ऐसा अंदाजा है कि ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ में पुष्पराज अपने परिवार की मौत का बदला लेगा. ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ में कुछ किरदार की मौत होने वाली है. साथ ही, रहस्यमय आदमी फिल्म का नया खलनायक होगा और उसका मुकाबला पुष्पाराज यानी अल्लू अर्जुन से होगा.

Exit mobile version