Aman Sehrawat: पेरिस ओलंपिक अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. 11 अगस्त को ओलंपिक खत्म हो जायेगा. इस बार के पेरिस ओलंपिक भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. देश ने अब तक अलग-अलग ओलंपिक खेलों में कुल 6 पदक हासिल कर लिए हैं. निशानेबाज़ी में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज, भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर पदक, भारतीय हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल, शूटिंग मिक्स में सरबजोत सिंह ने ब्रॉन्ज मेडल, पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीत कर भारत का नाम रौशन किया है.
इसी कड़ी में 21 साल के रेस्लर अमन सेहरावत ने भी पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीत कर भारत का मान बढ़ाया है. इसी के साथ अमन सेहरावत भारत के सबसे कम उम्र में ओलंपिक पदक जितने वाले विजेता बन गए हैं. अमन की इस जीत से पुरे देश में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, रितेश देशमुख, करीना कपूर, मीरा राजपूत सहित फिल्म जगत के तमाम अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अमन सेहरावत को जीत की बधाई दी.
यह भी पढ़ें- Khel Khel Mein Trailer Review : 3 कपल्स की जिंदगी में मोबाइल फ़ोन लाएगा भूचाल, अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर रिलीज
रणवीर और रणदीप हुड्डा ने दी अमन को बधाई
फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अमन सेहरावत को ओलंपिक में ब्रॉन्ज जितने की बधाई दी, रणवीर ने अमन की एक फोटो पोस्ट की और उन्हें “हरियाणा का शेर” कहा.
Finally पहलवान #AmanSehrawat !! कसूता गेम
👊🏽👊🏽
first and only medal in #wrestling #Bronze youngest individual medalist 💥#Paris2024 #Olympics pic.twitter.com/ku0b1dnLXL— Randeep Hooda (@RandeepHooda) August 9, 2024
यह भी पढ़ें- दुबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए Rahat Fateh Ali Khan? पाकिस्तानी सिंगर ने कहा- अफवाहों पर ध्यान न दें
राज बब्बर ने जताई खुशी
रेसलिंग पर दाव लगाओगे यक़ीनन मेडल पाओगे! #AmanSehrawat ने भारत के लिए एक और मेडल जीतकर ये फिर साबित कर दिया – बहुत-बहुत बधाई अमन! आपके संघर्ष की कहानी अद्भुत है।
2008 से अबतक हर ओलिंपिक में भारत ने कुश्ती में मेडल जीता है – हरियाणा हरदम हर बार देश नंबर वन ! pic.twitter.com/n18qbdh49f
— Raj Babbar (@RajBabbar23) August 9, 2024
अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर ने भी अमन सेहरावत की जीत पर ट्वीट किया, ” रेसलिंग पर दाव लगाओगे यक़ीनन मेडल पाओगे, अमन सेहरावत ने भारत के लिए एक और मेडल जीतकर ये फिर साबित कर दिया, अमन, आपके संघर्ष की कहानी अद्भुत है”. उन्होंने लिखा कि 2008 से अबतक हर ओलिंपिक में भारत ने कुश्ती में मेडल जीता है.