Vistaar NEWS

Ameen Sayani Death: नहीं रही रेडियो की खनकती आवाज, अमीन सायानी का हार्ट अटैक से निधन, 1952 में शुरू हुआ था Radio का सफर

रेडियो प्रेजेंटरअमीन सयानी (फाइल फोटो)

Ameen Sayani Death: लोकप्रिय शो “बिनाका गीत माला” के आइकॉनिक रेडियो प्रेजेंटर अमीन सायानी का मंगलवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है, आमीन 91 वर्ष के थे. सायानी के बेटे राजिल सायानी ने मीडिया को अपने पिता के निधन की पुष्टि की.

उन्होंने कहा कि उनके पिता को मंगलवार रात दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद वे उन्हें मुंबई के एचएन रिलायंस अस्पताल ले गए, जहां अमीन ने अंतिम सांस ली. राजिल ने जानकारी साझा करते हुए लिखा की, “अस्पताल में डॉक्टरों ने उनका इलाज किया लेकिन उन्हें बचा नहीं सके और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया”.

सायानी का अंतिम संस्कार गुरुवार को होगा क्योंकि परिवार बुधवार को कुछ रिश्तेदारों के मुंबई पहुंचने का इंतजार कर रहा है.

कौन थे अमीन सायानी

अमीन सायानी का जन्म एक ऐसे परिवार में हुआ था, जहां साहित्य का बहुत महत्व था. उनकी मां रहबर नामक समाचार पत्र चलाती थीं और उनके भाई हामिद सायानी एमिनेंट इंग्लिश ब्रॉडकास्ट थे. अमीन सायानी ने 1952 में रेडियो सीलोन के साथ अपना कार्यकाल शुरू किया.

“नमस्कार भाईयों और बहनो, मैं आपका दोस्त अमीन सायानी बोल रहा हूं,” देश के लिविंग रूम में लकड़ी के बड़े बक्से जैसे रेडियो सेटों से गूंजती अमीन की आवाज निकलती थी. उनकी प्रेजेंटेशन तब हिट हो गई जब ऑल इंडिया रेडियो ने किसी भी बॉलीवुड नंबर के प्रसारण पर रोक लगा दी. यह एक सरल तरीका था हिंदुस्तानियों को बढ़ावा देने का और एक माध्यम था जो देश भर के लोगों से जुड़ा था.

कई बार बदले गए शो के नाम

बिनाका गीतमाला, जो 30 मिनट के कार्यक्रम के रूप में शुरू हुआ. 1952 में लोकप्रिय हो गया और आधे दशक तक जारी रहा, इस शो के नाम कई बार बदले गए. कभी बिनाका गीतमाला, कभी हिट परेड तो कभी सिबाका गीतमाला.

ये भी पढ़ें: OTT पर धूम मचा रही है ‘The Kerala Story’, रिलीज के साथ ही बनाया नया रिकॉर्ड

उस समय को याद करते हुए, अमीन ने एक बार मीडिया को बताया कि, “मैं चाहता था कि मेरे हर श्रोता को यह महसूस हो कि मैं उनसे बात कर रहा हूं. मेरी इस कोशिश ने तुरंत काम किया और एक बड़ा प्रभाव डाला. इसने बहुत बड़े रूप से रेडियो प्रेजेंटेशन में भी क्रांति ला दी. मुझे उम्मीद नहीं थी कि आने वाले सालों में यह एक घटना बन जाएगी, वे बहुत शानदार समय थे. वो रेडियो सीलोन के साथ मेरा रोमांस था.

अमीन सायानी ने अपने कार्यकाल में 54,000 रेडियो प्रोग्राम्स को प्रोड्यूस और उनके लिए अपनी आवाज दी है. साथ ही 19,000 स्पॉट्स और जिंगल्स किए हैं. अमीन सायानी ने अपनी जिंदगी में कई मूवीज का भी हिस्सा रहे हैं, जिसमे भूत बंगला, तीन देवियां, बॉक्सर और कत्ल जैसी मूवीज में किसी इवेंट के एंकर के रूप में नजर आए हैं. अमीन के जाने से रेडियो की दुनिया को बड़ा सदमा पहुंचा है.

Exit mobile version