Aishwarya Rai Cannes 2025: बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन ने कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपने देसी अंदाज से सबका दिल जीत लिया. सफेद साड़ी, सोने की कढ़ाई और माथे पर चटक लाल सिंदूर के साथ ऐश्वर्या ने रेड कार्पेट पर ऐसा जलवा बिखेरा कि हर कोई देखता रह गया. लेकिन इस शानदार मौके पर ससुर अमिताभ बच्चन की सोशल मीडिया पर रहस्यमयी चुप्पी ने नई चर्चाओं को हवा दे दी है.
ऐश्वर्या का रॉयल लुक
कांस में 20 साल से लोरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर रहीं ऐश्वर्या ने इस बार सफेद साड़ी में रॉयल अंदाज अपनाया. उनकी साड़ी पर सुनहरी कढ़ाई और गले में चमकता लाल पन्ने का हार हर किसी को भा गया. लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी उनके माथे के सिंदूर ने. सोशल मीडिया पर फैंस इसे ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी को लेकर चल रही अफवाहों का जवाब मान रहे हैं. कुछ ने लिखा, “ऐश्वर्या ने सिंदूर से सारी अफवाहों को धो डाला!”
अमिताभ की खाली पोस्ट ने उड़ाई नींद
जहां ऐश्वर्या कांस में छाई रहीं, वहीं बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी खामोशी से सबको हैरान कर दिया. आमतौर पर परिवार का हौसला बढ़ाने वाले अमिताभ इन दिनों एक्स पर सिर्फ नंबर डालकर खाली पोस्ट कर रहे हैं. उनकी आखिरी सार्थक पोस्ट 22 अप्रैल को थी, जब उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की थी. इसके बाद उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की कविता और रामचरितमानस की चौपाइयां साझा कीं, जो हौसले और इंसानियत की बात करती हैं. लेकिन अब बिग बी ने खाली पोस्ट किया है. फैंस पूछ रहे हैं, “बिग बी, इस बार ऐश्वर्या की तारीफ क्यों नहीं?”
‘क्वीन इज बैक’
ऐश्वर्या को ‘कांस की रानी’ यूं ही नहीं कहा जाता. इस बार भी उन्होंने अपने लुक से साबित कर दिया कि उनका जलवा बरकरार है. 500 कैरेट के रूबी ज्वेल्स और देसी साड़ी में वो किसी रानी से कम नहीं लगीं. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांधे. एक यूजर ने लिखा, “ऐश्वर्या का ये लुक दिल चुरा ले गया. सिंदूर ने तो बस आग लगा दी!”
क्या है अमिताभ की चुप्पी का राज?
अमिताभ की खामोशी और ऐश्वर्या का सिंदूर अब बॉलीवुड की सबसे गर्म खबर बन चुकी है. क्या बिग बी का मौन सिर्फ उनकी नई आदत है या इसके पीछे कोई और कहानी? फैंस को जवाब का इंतजार है. पिछले दिनों अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या के बीच तलाक की खबर ने सिर उठाई थी.
यह भी पढ़ें: धनुष बनेंगे ‘Missile Man’, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की बायोपिक का ऐलान, ओम राउत लाएंगे सिनेमाई जादू
