Amitabh Bachchan: बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन शुक्रवार की सुबह अयोध्या पहुंचे. यहां अमिताभ ने रामलला के दर्शन किए. उन्होंने दूसरी बार अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर में पूजा अर्चना की. बता दें कि 22 जनवरी को हुए राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ अयोध्या पहुंचे थे. वहीं ये दूसरा मौका है जब उन्होंने रामलला के दर्शन किए.
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: अभिनेता अमिताभ बच्चन श्री राम मंदिर से दर्शन के बाद रवाना हुए।
(सोर्स: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट) pic.twitter.com/QI2Sg889Wt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 9, 2024
अमिताभ बच्चन का राम मंदिर से निकलते हुए एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सिक्योरिटी के साथ दिखाई दे रहे हैं. यहां अमिताभ बच्चन एक शोरूम का इनोर्गेशन करने पहुंचे थे. उसके बाद सीधे मुंबई के लिए रवाना हो जाएंगे.
अयोध्या में ली जमीन
इस बीच बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में 10 हजार वर्ग फुट का एक प्लॉट खरीदा है. ये प्लॉट 7 स्टार प्रोजेक्ट द सरयू में है, जो सरयू नदी के पास स्थित है. इसका लोकेशन श्री राममंदिर से सात से 15 मिनट की दूरी पर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन ने जो जमीन खरीदी है, उसकी कीमत 14 करोड़ 5 लाख रुपये है. बतादंकि सरयू परियोजना मार्च 2028 तक समाप्त हो जाएगी. बता दें कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को आयोजित किया था.