Amitabh Bachchan: आज से अमिताभ बच्चन की आवाज वाली कॉलर ट्यून नहीं सुनाई देगी. दरहसल कुछ दिनों से बिग बी की आवाज साइबर क्राइम के बारे में सतर्क करने वाली कॉलर ट्यून पर सुनाई दे रही थी. इसको लेकर कई लोग बिग बी की पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें ट्रोल कर रहे थे. लेकिन अब खबर आ रही सरकार इसे बंद करने जा रही है.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस कॉलर ट्यून को आज से हटाने का फैसला किया गया है. यह कॉलर ट्यून सरकार के उस अभियान का हिस्सा थी, जिसे साइबर ठगों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चलाया जा रहा था. अब ये अभियान खत्म हो गया है तो इस वजह से सरकार ने इस कॉलर ट्यून को भी हटाने का फैसला किया है.
बिग बी हो रहे थे ट्रोल
कुछ दिनों से कई सोशल मीडिया यूजर्स इस कॉलर ट्यून के लिए बिग बी को लगातार ट्रॉल कर रहे थे. इस जागरुकता मैसेज को लेकर लगातार मीम्स बनाए जा रहे थे. एक यूजर ने लिखा थी कि मैसेज फालतू है और कॉल लगने में भी समय लगता है. लेकिन सोमवार को बिग बी ने एक ट्रोल का जबाव दिया था. एक यूजर ने उनकी एक्स पोस्ट पर कमेंट किया कि फोन पर बोलना बंद करो भाई. जिसपर उन्होंने मजाकिया अंदाज में जबाव दिया- सरकार से बोला भाई, उन्होंने हमसे काह सो किया.
यह भी पढ़ें: Panchayat Season 4 Review: पंचायत का सबसे कमजोर सीजन, देखने वाले फिर भी खुश हुए बिना नहीं रह पाएंगे
