Vistaar NEWS

एक्‍ट्रेस अंकिता लोखंडे बप्‍पा की पूजा करती आईं नजर, देखें वीडियो

Ankita Lokhande

बप्‍पा की पूजा करती नजर आईं अंकिता

Ankita Lokhande: टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है. उनके फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. वीडियो में एक्ट्रेस अपने परिवार और दोस्तों के साथ भगवान गणेश और गौरी माता की पूजा-अर्चना करती नजर आ रही हैं.

एक्‍ट्रेस ने की भगवान गणेश की पूजा

अंकिता ने अपने इंस्टाग्राम पर 3 सितंबर को एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ भगवान गणेश और माता गौरी की पूजा करती दिखाई दे रहीं हैं. वहीं पूजा के दौरान उनके घर पर बॉलीवुड के अन्य बड़े चेहरे भी मौजूद रहे. पूजा के बाद अंकिता और विक्की मेहमानों और मीडिया को उपहार बांटते भी नजर आए.

फैंस की खुशी के लिए की कामना

एक्ट्रेस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा ‘गौरी माँ और बप्पा का आशीर्वाद हमें सचमुच आगे बढ़ने में मदद करता है. सेवा, प्रार्थनाओं और उन सभी के लिए बहुत आभारी हूं जो हमारे साथ आस्था के इस छोटे से दिव्य क्षण का जश्न मनाने के लिए घर आए. आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी हों और हम सभी की खुशी, शांति और कल्याण की प्रार्थना करते हुए अपने दिलों में हमेशा आस्था बनाए रखें. गणपति बप्पा मोरया!’

सफेद साड़ी में नजर आईं अंकिता

बात करें अंकिता के लुक की, ताे एक्ट्रेस सफेद रंग की साड़ी और उसका मैचिंग ब्लाउज पहने नजर आ रहीं हैं. ज्वेलरी में उन्‍होंने राउंड इयररिंग्स और नेकलेस पहना हुआ है. साथ ही उन्होंने सिंदूर भी लगाया है, जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. वहीं पति विक्की एक पीले रंग के कुर्ते में नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस के फैंस उनके इस लुक की खूब तारीफ कर रहें हैं.

ये भी पढ़े: Jolly LLB 3 को जबलपुर हाई कोर्ट में वकीलों की चुनौती, कहा- वकालत को गलत तरीके से चित्रित करती है फिल्म

टीवी शो से की थी करियर की शुरुआत

अंकिता ने “पवित्र रिश्ता” टीवी शो से आपने करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में उन्होंने अर्चना मनोहर देशमुख नाम के किरदार का रोल किया था. इसी टीवी शो से अंकिता को पहचान मिली थी. टीवी शो के अलावा अंकिता छोटे पर्दे पर भी काम कर चुकी हैं. उन्होंने ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’, ‘बागी 3’, ‘द लास्ट कॉफी’, और ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ जैसी फिल्मों में काम किया है. अंकिता ने मणिकर्णिका से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं हाल ही में उन्हें ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में देखा गया था. 

Exit mobile version