Vistaar NEWS

Rituraj Singh Death: नहीं रहे ‘अनुपमा’ फेम एक्टर ऋतुराज सिंह, कार्डियक अरेस्ट ने ली जान

Rituraj Singh Death

एक्टर ऋतुराज सिंह (फाइल फोटो)

Rituraj Singh Death: सीरियल से लेकर फिल्म जगत में अपना नाम शुमार करने वाले 59 साल के ऋतुराज सिंह का कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है. एक्टर ऋतुराज ने अपनी फिल्मों, वेब सीरीज और सीरियल्स में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगो का खूब दिल जीता. अभिनेता के निधन की खबर के बाद उनके फैंस बहुत बहुत दुःखी है. बता दें, ऋतुराज बहुत लम्बे समय से पैंक्रियाज से संबंधित बीमारी की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती थे.

ऋतुराज ने किया कई फिल्मों व सीरियल्स में काम

ऋतुराज के फिल्मों की बात करें तो उन्होंने बहुत सी फिल्मों व सीरियल्स में काम किया है. अपनी दमदार एक्टिंग से सबको प्रभावित करने वाले ऋतुराज ने बद्रीनाथ की दुल्हनिया, सत्यमेव जयते 2 , जर्सी समेत अन्य कई फिल्मों मे बेहतरीन काम किया है. वहीं अगर वेब सीरीज की बात करें तो उन्होंने हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा व शिल्पा शेट्टी स्टारर सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में काम किया और नेवर किस यौर बेस्ट फ्रेंड आदि वेब सीरीज में काम किया.

इसके साथ ही सीरियल्स की बात करें तो टीवी सीरियल्स की दुनिया के बिग स्टार ऋतुराज सिंह ने कई बेहतरीन किरदार निभाए हैं, जिनको आज भी लोग याद करते हैं. सीरियल्स जैसे कहानी घर घर की, तड़प, मेरी आवाज़ ही पहचान है, कुटुंब और हाल ही में उन्होंने चर्चित सीरियल अनुपमा में काम किया था .

कई बड़े बॉलीवुड कलाकारों ने जताया शोक

बहुत से दिग्गज कलाकारों ने ऋतुराज सिंह के निधन की खबर पर शोक जताया है. एक्टर अरशद वारसी उनके पड़ोसी की साथ-साथ सह अभिनेता के तौर पर काम कर चुके हैं. उन्होंने एक्स पर दुखद शोक संदेश लिखा – “मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि ऋतुराज का निधन हो गया. हम एक ही बिल्डिंग में रहते थे, वह एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म का हिस्सा थे. एक दोस्त और एक महान अभिनेता खो दिया. आपकी याद आएगी भाई.”

वहीं कविता कौशिक ने लिखा, “अद्भुत अभिनेता, पागल ऊर्जा, एक पार्टी का जीवन, कुटुंब में मेरे स्क्रीन पिता.. उनसे बहुत कुछ सीखा .. बहुत जल्दी चले गए ऋतुराज… आपको शांति और वह सब मिले जो आप दूसरी दुनिया में ढूंढ रहे थे.” एक्टर वरुण धवन जिन्होंने ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में साथ में काम किया, उन्होंने भी शोक व्यक्त किया. उन्होंने फिल्म से एक तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ऋतुराज सर के साथ काम करके बहुत अच्छा समय बिताया और कुछ महीने पहले ही ‘बेबी जॉन’ के सेट पर उनसे मुलाकात हुई थी.”

Exit mobile version