Anurag Kashyap Controversy: फिल्म ‘फुले’ के ट्रेलर शुरू हुआ विवाद अब बढ़ता जा रहा है. अनुराग कश्यप के ब्राह्मण समाज को लेकर दिए गए बयान के बाद से बवाल बढ़ गया है. अनुराग के खिलाफ मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. अनुराग की एक पोस्ट किसी शख्स को जवाब देते हुए उन्होंने ब्राह्मण पर अभद्र बात कही थी. जिसे लेकर डायरेक्टर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. लेकिन अब ‘फुले’ के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने माफी मांग ली है. इसके साथ उन्होंने फिर से ब्रह्मिणों पर टिप्पणी की है.
अनुराग कश्यप फिर घिरे विवादों में
आए दिन बॉलीवुड के डायरेक्टर और एक्टर अनुराग कश्यप विवादों से घिरे रेहते हैं. इस बार उन्होंने ब्राह्मण समाज पर टिप्पणी और अभद्र बात कही है. जिसके बाद से वो ब्रह्मिणों के निशाने पर हैं. अनुराग ने प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म ‘फुले’ को सेंसर बोर्ड की तरफ से सजेस्ट किए गए कट्स के बाद हुए विवादों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. इस फिल्म में दोनों एक्टर समाज सुधारक जोड़ी ज्योतिबा फुले और सावित्री बाई फुले का किरदार निभा रह हैं.
‘फुले’ का ट्रेलर रिलीज हुआ तो ब्राह्मण समुदाय द्वारा इसपर आपत्ति जाहिर की गई. जिसके बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया है. फिल्म पर जातिवाद फैलाए जाने के आरोप लग रहे हैं. अनुराग कश्यप ने सेंसर बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा. पोस्ट पर एक यूजर को रिप्लाई करते हुए उन्होंने ‘ब्राह्मणों पर पेशाब’ करने की बात कह दी.
डायरेक्टर के इस रिप्लाई पर विवाद बढ़ गया है. ऐसे में अब उन्होंने इस पर माफी मांगते हुए सफाई पेश की है. अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक नया पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बयान पर अपना पक्ष रखा.
‘मुझे गाली देनी है दो’
अनुराग ने बवाल के बीच अपने सोशल मीडिया इंस्ट्राग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा- ‘ये मेरी माफी है, उस पोस्ट के लिए नहीं, जो मैंने किया बल्कि उस एक लाइन के लिए, जिसे आउट ऑफ कंटेक्स्ट निकालकर हेट फैलाया जा रहा है. कोई भी बयान मेरी बेटी, फैमिली, दोस्त और कॉलीग्स को मिल रही रेप और कत्ल की धमकियों से बड़ा नहीं है. कही हुई बात वापस नहीं ली जा सकती, और ना लूंगा. मुझे गाली देनी है दो.’
‘ये लो मेरी माफी’- अनुराग
अनुराग ने आगे लिखा- ‘मेरे परिवार ने ना कुछ कहा है ना कहता है, इसलिए अगर मेरी माफी ही चाहिए तो ये लो मेरी माफी. ब्राह्मण लोग, औरतों को बक्श दो, इतने संस्कार तो शास्त्रों में भी हैं, सिर्फ मनुवाद में नहीं हैं. आप कौन से ब्राह्मण हो ये तय कर लो, बाकी मेरी तरफ से माफी.’
यह भी पढ़ें: कौन है मोस्ट वांटेड हैप्पी पासिया, जो पंजाब में 14 आतंकी वारदातों को दे चुका है अंजाम? FBI ने US में पकड़ा
कैसे शुरू हुआ विवाद ?
बता दें कि अनुराग ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा था कि ‘धड़क 2’ की स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड ने बोला कि सरकार ने भारत में कास्ट सिस्टम खत्म कर दिया है. उसी आधार पर ‘संतोष’ भी इंडिया में रिलीज नहीं हुई. अब ब्राह्मण को दिक्कत है ‘फुले’ से. जब कास्ट सिस्टम नहीं तो काहे का ब्राह्मण. अनुराग कश्यप के इस बयान के बाद से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है.
बता दें कि फिल्म ‘फुले’ पहले 11 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. मगर अब ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी.
