Jee Le Zaraa Delay: लंबे समय से चर्चा में रही फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की फिल्म ‘जी ले जरा’ (Jee Le Zaraa) को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. इस फिल्म में बॉलीवुड (Bollywood)की टॉप एक्ट्रेसेस प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट लीड रोल में नजर आएंगी. कई बार डिले होने और कास्टिंग को लेकर अफवाहों के बाद, फरहान ने कन्फर्म किया है कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और यह जल्द ही फ्लोर पर जाएगी.
चल रहा प्री-प्रोडक्शन
हाल ही फरहान ने ‘जी ले जरा’ पर सस्पेंस को खत्म करते हुए बताया कि फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. 2021 में अनाउंस हुई इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं, लेकिन तारीखों की समस्या और अन्य प्रोजेक्ट्स की वजह से यह बार-बार डिले होती रही. फरहान ने ‘Our Stupid Reactions’ पॉडकास्ट में कहा- ‘मैं इसे शेल्व्ड कहना पसंद नहीं करूंगा. यह फिल्म बैक बर्नर पर थी, लेकिन इसका स्क्रिप्ट तैयार है और यह बहुत ही शानदार कहानी है. यह फिल्म जरूर बनेगी, बस समय की बात है.’
तारीखों की समस्या रही रुकावट
‘जी ले जरा’ में प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट जैसे बड़े सितारों की मौजूदगी के कारण शेड्यूलिंग एक बड़ी चुनौती रही है. खासकर प्रियंका चोपड़ा के हॉलीवुड कमिटमेंट्स और 2023 में हुए एक्टर्स स्ट्राइक ने उनके डेट्स को प्रभावित किया. फरहान ने बताया कि तीनों एक्ट्रेसेस और उनकी अपनी तारीखों को एक साथ लाना मुश्किल रहा है. आलिया भट्ट ने भी हाल ही में ‘द लल्लनटॉप’ से बातचीत में कहा- ‘यह फिल्म जरूर होगी. सभी एक्टर्स, प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर इसे बनाना चाहते हैं, बस डेट्स का मसला है.’
कास्टिंग में बदलाव की अफवाहें
पिछले कुछ समय से खबरें थीं कि प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ ने इस प्रोजेक्ट से किनारा कर लिया है. हालांकि, फरहान और उनकी प्रोडक्शन पार्टनर रीमा कागती ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि फिल्म उसी कास्ट के साथ बनेगी. रीमा ने 2023 में एक इंटरव्यू में बताया था कि हम उसी कास्ट के साथ ‘जी ले जरा’ को पर्दे पर लाएंगे. मगर अब फरहान ने हाल ही में यह भी संकेत दिया कि अगर डेट्स का मसला हल नहीं हुआ तो कास्टिंग में बदलाव संभव है.
‘जी ले जरा’ की कहानी
यह फिल्म एक फीमेल-लेड रोड-ट्रिप ड्रामा है, जो तीन दोस्तों की कहानी को दर्शाएगी. यह फिल्म फरहान अख्तर की ‘दिल चाहता है’ और जोया अख्तर की ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ की तर्ज पर बनाई जा रही है, लेकिन इसमें महिला किरदारों के नजरिए से कहानी को दिखाया जाएगा. फरहान ने कहा- ‘यह फिल्म महिलाओं की नजर से दुनिया को देखने की कोशिश है. यह एक स्वस्थ और जरूरी कहानी है.’ फिल्म का स्क्रिप्ट फरहान, जोया अख्तर और रीमा कागती ने मिलकर लिखा है. जिसे फरहान अख्तर डायरेक्ट करेंगे और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी प्रोडक्शंस प्रोड्यूस करेंगे.
फरहान के अन्य प्रोजेक्ट्स
फरहान अख्तर इस समय अपनी एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों पर फोकस कर रहे हैं. फिलहाल फरहान ‘डॉन 3’ और ‘120 बहादुर’ में काम कर रहे हैं. इन प्रोजेक्ट्स की वजह से ‘जी ले जरा’ को प्राथमिकता देने में देरी हो रही है.
यह भी पढ़ें: नहीं रहे ‘रामायण’ के हर सीन को जीवंत करने वाले रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर, पीछे छोड़ गए यादगार सिनेमाई विरासत
फैंस की बेसब्री और उम्मीदें
‘जी ले जरा’ की अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस इस फिल्म को लेकर उत्साहित हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने इसे ‘दिल चाहता है’ और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का फीमेल वर्जन बताते हुए इसकी तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा- ‘आलिया, प्रियंका और कैटरीना एक साथ? यह फिल्म कमाल की होगी!’
