Ed Sheeran: ब्रिटिश सिंगर एड शीरन ने भारतीय सिंगर अरिजीत सिंह के साथ अपना नया गाना रिलीज कर दिया है. इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं, इस गाने के म्युजिक वीडियो में बॉलीवुड के बादशाह, शाहरुख खान भी एक खास अंदाज में नज़र आए हैं, जिसने प्रशंसकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है.
गाने के रिलीज के बारे में शेयर करते हुए शीरन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “सफायर पहला गाना था जिसे मैंने प्ले के लिए पूरा किया, जिससे मुझे पता चला कि एल्बम किस दिशा में जा रहा है. यही कारण है कि मैंने भारत के कुछ बेहतरीन संगीतकारों की मौजूदगी में गोवा में रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया पूरी की. मेरे लिए अंतिम पहेली अरिजीत सिंह को रिकॉर्ड पर लाना था, मैं कुछ दिनों में इसके बारे में एक पोस्ट लिखूंगा लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए यह एक यात्रा थी और संगीत और परिवार का एक अद्भुत दिन था.”
किंग खान आए नजर
म्युजिक वीडियो में शाहरुख खान की उपस्थिति ने भी इस प्रोजेक्ट को एक नया आयाम दिया है. शाहरुख खान अक्सर अपने म्युजिक वीडियो में खास भूमिकाओं में नज़र आते रहे हैं, और उनकी मौजूदगी गाने को एक ग्रैंड अपील दी है. शाहरुख ब्रैक शूट में जलवा बिखेर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: साल की तीसरी बड़ी ओपनर बनी अक्षय कुमार की ‘Housefull 5’, पहले दिन की शानदार कमाई
एड शीरन ने अरिजीत सिंह के साथ मिलकर इस गाने का एक पंजाबी वर्जन भी बनाया है. जो जल्द ही रिलीज होगा. पंजाबी वर्जन पर उन्होंने लिखा, “मैंने और उन्होंने इस गाने का एक पूरा पंजाबी वर्शन बनाया है जो अगले कुछ हफ़्तों में आएगा, जिसमें उनका बहुत कुछ है. यह गाने का एल्बम वर्शन है, और एल्बम का मेरा पसंदीदा गाना है. उम्मीद है कि आप लोगों को यह पसंद आएगा. सफायर अब रिलीज़ हो गया है.”
