Vistaar NEWS

Arijit Singh ने Diljit Dosanjh को पछाड़ा, कॉन्सर्ट के टिकटों के दाम उड़ा देंगे आपके होश

Arijit Singh and Diljit Dosanjh

95,000 रुपए तक पहुंच अरिजीत सिंह के कॉन्सर्ट का टिकट

Arijit Singh Concert: अपने गानों से टूटे दिल का हाल बयां करने वाले सिंगर अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) को पीछे छोड़ दिया है. अब आप भी सोचेंगे कि किस चीज में अरिजीत सिंह ने पंजाबी सिंगर (Punjabi Singer) दिलजीत को पछाड़ा है. तो आपको बता दें दिलजीत को अरिजीत ने कॉन्सर्ट के टिकट रेट में पछाड़ दिया है. बॉलीवुड (Bollywood) के फेमस सिंगर अरिजीत सिंह नए रेकॉर्ड बना रहे हैं. उन्होंने 30 नवंबर 2024 से 27 अप्रैल 2025 तक भारत के 5 शहरों में कॉन्सर्ट का ऐलान किया था. 22 दिसंबर को उनके मुंबई कॉन्सर्ट के टिकट डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो पर लाइव हो गए, जिसमें सबसे ज्यादा कीमत वाला टिकट 95,000 रुपये तक पहुंच गया है.

4 मिनट के अंदर बिक गईं टिकट

बता दें कि अरिजीत के कॉन्सर्ट के टिकट का दाम इससे पहले भी सबसे महंगी रही है. इससे पहले कॉन्सर्ट के टिकटें 85,000 रुपए में बिक चुकी है. जो टिकटें लाइव होने के सिर्फ 4 मिनट के अंदर बिक गईं. हालांकि, आयोजकों ने नई सीटें जोड़ीं और अब सबसे महंगी टिकट की कीमत 95,000 रुपए तक पहुंच गई है. यह फेज 2 HSBC स्टारस्ट्रक डायमंड एक्सपीरियंस राइट है, जिसमें 2 लोगों के बैठने की जगह है.

सबसे सस्ता टिकट 10 हजार के पार

जहां एक ओर अरिजीत के कॉन्सर्ट के सबसे महंगे टिकट की कीमत 95000 रुपए हैं तो वहीं सबसे सस्ता टिकट भी 10 हजार के पार है. अरिजीत के टिकट की शुरुआती कीमत गोल्ड सेक्शन के लिए 13,500 रुपये से शुरू है. जिसमें एक स्टैंडिंग फैन-पिट है. जो सिंगर को करीब से देखने का मौका देता है. इसके बाद प्लेटिनम सेक्शन के लिए टिकटों की कीमत 25,000 रुपए है, जहां फैंस को बैठने की सुविधा दी जाएगी.

महंगे टिकटों में ये होंगी सुविधाएं

आयोजकों ने टिकट महंगा किया है तो इसके साथ कई सुविधा भी मुहया कर रहे हैं. सबसे महंगे टिकट में एक ओपन बार (Alcoholic and Non-Alcoholic) और एक अच्छी स्टॉक की Snacks Buffet शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की झांकी को क्यों नहीं मिली गणतंत्र दिवस परेड में जगह? जानें पर्दे के पीछे की कहानी

दिलजीत से डबल है अरिजीत के कॉन्सर्ट का टिकट

अरिजीत अब एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर रहे हैं. क्योंकि सबसे महंगी टिकटों की कीमत सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाती’ टूर की कीमतों से भी आगे निकल गई है. अरिजीत सिंह 23 मार्च, 2025 को मुंबई में जियो वर्ल्ड गार्डन, बांद्रा में शाम 6 बजे से परफॉर्म करेंगे. दिलजीत के कॉन्सर्ट के टिकट का दाम 50 हजार रुपए तक गया था.

कहां-कहां होगा कॉन्सर्ट

दिलजीत दोसांझ ने मुंबई, दिल्ली, इंदौर, चंडीगढ़ और हैदराबाद सहित कई शहरों में लाइव परफॉर्मेंस दी. उनके इन प्रोग्राम से कई विवाद भी जुड़े. कभी गानों में दारू जैसे शब्द पर आपत्ति जताई गई तो कभी बच्चों को शोज में शामिल ना करने की एडवाइजरी जारी हुई.

Exit mobile version