Arijit Singh Retirement: मशहूर सिंगर करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाले अरिजीत सिंह ने अपने प्लेबैक सिंगिंग करियर को अलविदा कह दिया है. जब से उन्होंने प्लेबैक सिंगिंग छोड़ने की जानकारी दी, फैंस में काफी उदासी छाई हुई है. ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि आखिर क्या वजह रही कि अरिजीत सिंह ने मात्र 38 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. जानें रिटायरमेंट को लेकर क्या बोले अरिजीत सिंह?
रिटायरमेंट की घोषणा के बाद क्या बोले अरिजीत?
अरिजीत सिंह ने प्लेबैक सिंगिंग करियर से रिटायरमेंट की घोषणा करने के बाद उन्होंने साफ कहा कि वह अब और कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं करेंगे. हालांकि उनके इस फैसलो को लेकर फैंन्स काफी परेशान नजर आ रहे हैं. अरिजीत सिंह ने अपने फैसले को लेकर कहा कि हमले यह फैसला कोई जल्बाजी में नहीं लिया है और न ही किसी वजह से ऐसा ऐलान किया है. इसका कोई एक कारण नहीं है, इसकी कई वजहें हैं. आज हमने इसकी हिम्मत जुटाकर ऐलान किया है, जिसके लिए मैं काफी समय से विचार कर रहा था.
नए सिंगर्स को सुनने के लिए उत्सुक हैं अरिजीत
अरिजीत सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर लिखा, “मेरी दिलचस्पी जल्दी ही खत्म हो जाती है, इसीलिए मैं अक्सर गानों की धुन बदलने का प्रयास करता रहता हूं. लाइव प्रेजेंट करता हूं. सच्चाई यह है कि अब मैं थक गया हूं. अब मुझे अलग तरह के म्यूजिक को आजमाना होगा. आगे आने वाले समय में नए कलाकारों के लिए जगह भी बनाना चाहता हूं.” उन्होंने आगे लिखा कि मैं नए सिंगर्स को सुनने के लिए उत्सुक हूं जो मुझे वास्तव में इंस्पायर कर सकें.
ये भी पढ़ेंः Ajit Pawar Profile: महाराष्ट्र की राजनीति में अजित ‘दादा’ का था दबदबा, एक ही साल में दो बार बने डिप्टी सीएम
फैंस को दिया धन्यवाद
अरिजीत सिंह ने अपने फैंस के नाम पर संदेश लिखा, “सबको हैप्पी न्यू ईयर. इतने सालों तक आपने मुझे जो प्यार और सम्मान दिया, उसका दिल से धन्यवाद. मुझे आप सबको यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि मैं अब प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नए असाइनमेंट्स नहीं लूंगा. मैं इस चैप्टर को यहीं खत्म कर रहा हूं. ये सफर शानदार रहा.”
