Bollywood: आर्यन खान की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads of Bollywood) जल्द ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है. यह सीरीज उनके डायरेक्शन डेब्यू के रूप में चर्चा में है, जिसे शाहरुख खान और गौरी खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है.
स्टार-स्टडेड कास्ट और कैमियो
सीरीज में बॉबी देओल, लक्ष्य, सहर बंबा, राघव जुआल, मोना सिंह, मनोज पहवा, मनीष चौधरी, अन्या सिंह, विजयंत कोहली, रजत बेदी और गौतमी कपूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, रणबीर कपूर, रणवीर सिंह, करण जौहर, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान जैसे सितारों के खास कैमियो ने उत्साह को दोगुना कर दिया है.
कहानी और थीम
‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक मोस्ट अवेटेड आउटसाइडर और उसके दोस्तों की कहानी है, जो बॉलीवुड की चकाचौंध और अस्थिर दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश करते हैं. यह सीरीज सटायर, ह्यूमर और ड्रामा का मिश्रण है, जो बॉलीवुड के ग्लैमर के पीछे की अंधेरी और उलझी हुई सच्चाइयों को उजागर करती है. आर्यन ने इसे ‘ग्लिट्ज और ग्रिट’ का मिश्रण बताया है, जो दर्शकों को एक अनोखा अनुभव देगा. ये सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
‘विटी और बोल्ड’ कहानी
सीरीज को आर्यन खान ने बिलाल सिद्दीकी और मनव चौहान के साथ मिलकर लिखा और बनाया है. गौरी खान ने इसे प्रोड्यूस किया है, जबकि बोनी जैन और अक्षत वर्मा कार्यकारी निर्माता हैं. नेटफ्लिक्स इंडिया की वाइस प्रेसिडेंट (कंटेंट) मोनिका शेरगिल ने इसे एक ‘विटी और बोल्ड’ कहानी बताया है, जो बॉलीवुड को एक नए नजरिए से पेश करती है.
यह भी पढ़ें: कानूनी विवाद में फंसी ‘Jolly LLB 3’, अक्षय कुमार और अरशद वारसी को पुणे कोर्ट का नोटिस, इस दिन होगी पेशी
20 अगस्त को मुंबई में हुए एक इवेंट में शाहरुख खान ने सीरीज का प्रीव्यू लॉन्च किया, जिसमें आर्यन ने अपनी क्रिएटिव विजन को साझा किया था. प्रीव्यू में बॉलीवुड की चमक, अराजकता और हास्य का मिश्रण दिखाया गया, जिसे दर्शकों और इंडस्ट्री के लोगों ने खूब सराहा. करण जौहर ने इसे रिकॉर्ड तोड़ने वाली सीरीज बताया, जबकि सैफ अली खान ने भी इसके कुछ हिस्सों की तारीफ की.
