Vistaar NEWS

37 की उम्र में 20 साल के एक्टिंग करियर को विक्रांत मैसी ने किया अलविदा, जानिए कितनी है उनका नेटवर्थ…

Vikrant Massey

Vikrant Massey

Vikrant Massey: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ ने बड़े पर्दे पर अच्छी कमाई की. फिल्म के लीड एक्टर विक्रांत मैसी को इस फिल्म के लिए पीएम मोदी से शुभकामनाएं तक मिली थी. फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया था. विक्रांत मैसी के नाम केवल द साबरमती रिपोर्ट ही नहीं 12th फेल, सेक्टर 36, हसीन दिलरुबा, लव हॉस्टल जैसी दर्जनों फिल्में और सीरीज हैं, जो विक्रांत की एक्टिंग को चार चांद लगाती है. लेकिन अब यह सिलसिला थम गया है. क्योंकि विक्रांत मैसी ने अपने 20 साल के एक्टिंग करियर को अलविदा करने का फैसला ले लिए है.

 

फैंस के नाम विक्रांत का पोस्ट

मात्र 37 के उम्र में फिल्म इंडस्ट्री को गुडबाय करने की जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दी है. विक्रांत मैसी ने अपने ऑफिसियल इंटाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने रिटायरमेंट की जानकारी फैंस के साथ साझा की है. विक्रांत ने लिखा- ‘पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं. आप सभी के सपोर्ट के लिए तहे-दिल से धन्यवाद. लेकिन, मैं जैसे-जैसे आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि एक पति, पिता, बेटे और एक एक्टर के रूप में यही वक्त फिर से संभलने और घर वापस जाने का है. साल 2025 में आपसे आखिरी बार मिलूंगा, जब तक सही समय नहीं आता. दो आखिरी फिल्में और अनगिनत यादें, सभी के लिए धन्यवाद हमेशा आभारी रहूंगा.’

एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं 1.5 से 2 करोड़

एक्टर विक्रांत मैसी ने एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बॉलीवुड के बड़े स्टार्स के बीच बनाई है. एक्टर एक फिल्म के लिए 1.5 से 2 करोड़ तक की फीस चार्ज करते हैं. वहीं फिल्मों के अलावा एक्टर ब्रैंड एंडोर्समेंट के लिए भी अच्छी फीस चार्ज करते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स क मुताबिक विक्रांत एक विज्ञापन के लिए 40 से 50 लाख रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं.

विक्रांत मैसी लगभग 20-26 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. साथ ही एक्टर का मुंबई में समुद्र के सामने आलीशान अपार्टमेंट भी है. जिसकी कीमत करोड़ों में है. उनके पास 60 लाख की वोल्वो एस 90, 8.4 लाख मारुति सुजुकी डिजायर और 12 लाख से ज्यादा रुपयों की कीमत वाली डुकाटी मॉन्स्टर कार भी है.

गॉडफादर के बिना बनाई पहचान

बॉलीवुड के चुनिंदा एक्टर्स की लिस्ट में शामिल विक्रांत मैसी ने साल 2004 में टेलीविजन शो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. विक्रांत मैसी ने बॉलीवुड में एक्टिंग के दम पर अपनी पहचान बनाई है. इंडस्ट्री में बिना किसी गॉडफादर के आए विक्रांत को पहचान बनाने में समय तो लगा लेकिन उन्होंने साबित किया कि काम के दम पर भी फिल्में मिलती भी है और हिट भी होती है.

विक्रांत मैसी ने छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने टीवी पर ‘धरम वीर’, ‘बालिका वधू’, ‘कुबूल है’ जैसे शो में काम किया है. छोटे पर्दे पर अपनी छाप छोड़ने के बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा था.

आउटसाइडर होने के बावजूद भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता. एक्टर ने टीवी सीरियल्स से अपने करियर की शुरुआत की थी. वहीं पिछले साल उनकी ’12वीं फेल’ ने अलग कामयाबी हासिल की थी. रियल लाइफ बेस्ड इस मूवी ने विक्रांत की एक्टिंग की खूब तारीफ की गई थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली की हवाएं अब भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में, कब तक जहरीली हवा में सांस लेंगे दिल्लीवासी

एक्टर को मिली धमकियां

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की चर्चा हर जगह की जा रही है. इस फिल्म को बड़े बड़े नेताओं और एक्टर्स ने सराहा है. वहीं इस फिल्म के लिए विक्रांत मैसी कई धमकियां भी मिली है. विक्रांत ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि फिल्म में हो रहे विवाद की वजह से उन्हें अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए धमकियां दी जा रही है.

विक्रांत ने बताया कि इन सभी धमकियों में उनके बच्चे को निशाना बनाया जा रहा है. फिल्मी करियर की बात करें तो विक्रांत ने साल 2013 में ‘लुटेरा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.

2025 में एक्टर की आएंगी ये फिल्में

विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टा पोस्ट पर बताया है कि वह अगले साल दो फिल्मों में दिखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्रांत मैसी ‘यार जिगरी’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में नजर आएंगे. ये दोनों ही फिल्में 2025 में रिलीज होंगी.

Exit mobile version