Vistaar NEWS

विराट कोहली के One8 Commune पब पर बेंगलुरु पुलिस की कार्रवाई, FIR दर्ज, लगे गंभीर आरोप

Virat Kohli

विराट कोहली

Virat Kohli: 2 जून 2025 को, बेंगलुरु के कमन पार्क पुलिस (Cubbon Park Police) ने क्रिकेटर विराट कोहली (Cricketer Virat Kohli) के पब और रेस्तरां के खिलाफ FIR दर्ज की है. विराट के पब और रेस्तरां One8 Commune के खिलाफ सिगरेट्स एंड अदर टोबैको प्रोडक्ट्स एक्ट (COTPA) के उल्लंघन के लिए स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई रेस्तरां में धूम्रपान के लिए निर्धारित क्षेत्र (Designated Smoking Zone) न होने के कारण की गई है.

छापेमारी के दौरान हुई कार्रवाई

पुलिस ने COTPA की धारा 4 और 21 के तहत मामला विराट के पब और रेस्तरां के खिलाफ मामला दर्ज किया है. यह मामला सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान को नियंत्रित करने और निर्धारित क्षेत्रों की अनिवार्यता से संबंधित हैं. यह घटना बेंगलुरु पुलिस की उस विशेष अभियान का हिस्सा थी, जिसके तहत शहर में सार्वजनिक स्वास्थ्य और सुरक्षा नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी की जा रही थी.

सब-इंस्पेक्टर अश्विनी जी. के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कस्तूरबा रोड पर स्थित इस पब का औचक निरीक्षण किया. One8 Commune कमन पार्क पुलिस स्टेशन से मात्र 200 मीटर की दूरी पर है. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पब में धूम्रपान के लिए कोई अलग क्षेत्र नहीं था, जो COTPA नियमों का उल्लंघन है.

पहले भी विवादों में घिर चूका है One8 Commune

यह पहली बार नहीं है जब One8 Commune विवादों में आया है. इससे पहले, जून 2024 में, बेंगलुरु पुलिस ने इस पब के खिलाफ देर रात तक संचालन और तेज संगीत बजाने के कारण शोर शिकायतों के आधार पर मामला दर्ज किया था. उस समय, यह पब शहर के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में अन्य तीन प्रमुख प्रतिष्ठानों के साथ नियमों का उल्लंघन करने के लिए जांच के दायरे में आया था. इसके अतिरिक्त, जनवरी 2025 में, One8 Commune उस समय चर्चा में आया जब एक ग्राहक ने हैदराबाद में इसके एक आउटलेट में ‘भुट्टा’ (मकई) के लिए 525 रुपये की कीमत पर सवाल उठाया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी कीमतों और सेवाओं को लेकर बहस छिड़ गई थी.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के बीच BCCI की कमान संभालेंगे राजीव शुक्ला! खत्म होने वाला है रोजर बिन्नी का कार्यकाल

पहले भी जारी हुई थी नोटिस

यह कार्रवाई कर्नाटक सरकार द्वारा हाल ही में हुक्का बार पर पूर्ण प्रतिबंध और तंबाकू उत्पादों की खरीद के लिए कानूनी उम्र को 18 से बढ़ाकर 21 वर्ष करने के एक दिन बाद हुई है. पुलिस ने बताया कि यह मामला नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए शहरव्यापी अभियान का हिस्सा है. One8 Commune के प्रबंधन को पहले भी नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन जवाब न मिलने पर यह कार्रवाई की गई. मामले की आगे की जांच जारी है.

Exit mobile version