Vistaar NEWS

‘भाबीजी घर पर हैं’ की ‘अंगूरी भाभी’ के पास मुंबई में नहीं है कोई घर, बोलीं- ‘घुटन हो रही है’

shilpa_shinde

TV एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे

Shilpa Shinde: फेमस TV सीरियल ‘भाबीजी घर पर हैं’ में एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे की वापसी हो गई है. टीवी सीरियल के लिए वापस मुंबई शिफ्ट हुईं ‘अंगूरी भाभी’ यानी शिल्पा शिंदे को इन दिनों काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि मुंबई में उनका कोई घर नहीं है, जिस कारण उन्हें होटल में रहना पड़ रहा है.

मुंबई में परेशान हो रहीं शिल्पा शिंदे

TV एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने एक इंटरव्यू में कहा-‘हां, ये मेरे लिए मुश्किल है. इस तरह से तुरंत दोबारा ज्वॉइन करना. मैं बिना सोचे शो को हां कर दी थी. जब आसिफ जी ने कॉल किया और कहा कि ये करते हैं, सब आपको मिस कर रहे हैं. तो मैं तुरंत मान गई थी. मैंने दूसरी बार सोचा तक नहीं था. लेकिन उस वक्त तक मुझे ये एहसास हो गया था कि मुझे कुछ चीजें मैनेज करनी होंगी. क्योंकि मैं लगभग इस दुनिया से दूर हो गई थी. ये थोड़ा सा चैलेंजिंग था. ईमानदारी से कहूं तो अभी भी चैलेंजिंग है. मैं वो फेज बहुत मिस करती हूं. पर आप दो नाव में सवार नहीं हो सकते हो. सही बैलेंस ढूंढ़ना बहुत जरुरी है. तो मैंने उस पार्ट को होल्ड पर रखा है. मैं आगे उस प्लान को जारी रखूंगी.’

होटल में रह रही हैं एक्ट्रेस

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कर्जत में बिताए जीवन को याद करते हुए आगे बताया- ‘हां, मुझे वहां की बहुत याद आती है क्योंकि वहां बहुत शांति है. उसकी तुलना में शहर का जीवन बेहद शोरगुल भरा लगता है, हर जगह लोग ही लोग होते हैं. वापस आने के बाद, मुझे कुछ दिनों तक घुटन सी महसूस हुई. मैं सोचती रही कि यह कितना अजीब है, खासकर इसलिए क्योंकि मेरा जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ है.’

ये भी पढ़ें- IPS बनाने के लिए पिता ने छीनी आजादी और कटवाए बाल, क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती ने किए कई खुलासे

TV एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने ये भी कहा-‘मेरे पास यहां कोई प्रॉपर्टी नहीं है. मैं यहां होटल या किराए पर रह रही हूं. मैं पूरी तरह कर्जत में शिफ्ट हो गई और वहीं फ्यूचर प्लान कर रही हूं क्योंकि वहां शांति है.’

Exit mobile version