Vistaar NEWS

Bigg Boss 17: सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे पर बाहर हुए विक्की, फूट-फूट कर रोईं अंकिता, मिले टॉप-5

Bigg Boss 17 Grand Finale

Image Credit: ©google

Bigg Boss 17: बिग बॉस सीजन 17 को आखिरकार अपने टॉप-5 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं. विक्की जैन घर से बाहर हो चुके हैं. उन्हें दर्शकों से सबसे कम वोट मिले जिसके बाद विक्की भाई एलिमिनेट हो चुके हैं.जिसके बाद अंकिता लोखंडे फूट फूट कर रोती नजर आईं.

सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर बाहर हुए विक्की जैन

बता दें कि 21 जनवरी को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का बर्थडे होता है, और 21 जनवरी को ही विक्की जैन को शो से बाहर कर दिया गया. हालांकि शो ऑनएयर 23 जनवरी को हुआ था. लेकिन शूट दो दिन पहले ही हो जाता है. ऐसे में ये बड़ा इत्तेफाक रहा. बता दें कि  विक्की और अंकिता का रिश्ता बिग बॉस 17 में आने के बाद काफी तनावपूर्ण स्थिति से गुजरता दिख रहा था. दोनों के बीच किसी ना किसी बात को लेकर झगड़ा हो रहा था. जिसमें हमेशा अंकिता विक्की को सॉरी बोलती दिख रही थीं.

एक बार तो विक्की ये तक कहते नजर आए तुम्हारे पास्ट रिलेशनशिप (सुशांत सिंह राजपूत के साथ अफेयर) का असर हमारे रिश्ते पर पड़ा है. वहीं अंकिता को भी अक्सर शो में सुशांत को याद करते देखा गया. वहीं फैमिली वीक में अंकिता की मां ने उन्हें समझाते हुए ये भी कहा था कि सुशांत की बातें मत करो, ये गलत दिख रहा है. इत्तेफाक देखिए की विक्की जैन को घर से उसी दिन बाहर किया गया. जिस दिन अंकिता सुशांत जैन का बर्थडे याद कर रही थीं. मतलब सुशांत सिंह राजपूत के बर्थडे के दिन ही विक्की जैन घर से बेघर हो गए.

यह भी पढ़ें: CG News: ‘अयोध्या में 60 दिन तक चलेगा राम भक्तों के लिए भंडारा’, बागेश्वर धाम वाले बाबा के दरबार में सीएम विष्णु की बड़ी घोषणा

अंकिता हुईं इमोशनल

विक्की जैन के बाहर जाते ही अंकिता फूट-फूट कर रोती दिखाई दीं. वो ये भी कहती नजर आईं कि मेरे से ज्यादा विक्की फाइनलिस्ट के तौर पर डिजर्विंग था. मेरे ही इमोशनल विहेवियर की वजह से उसे ये सब झेलना पड़ा, और वो बाहर चला गया. तो हर बार की तरह इस बार भी अंकिता ने सारा इल्जाम अपने सिर पर ले लिया.

बिग बॉस 17 को मिलने टॉप 5

इधर टॉप-5 फाइनलिस्ट बनने के बाद शो की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. फैन्स अपने फेवरेट घरवाले को वोट कर रहे हैं .28 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होगा. बिग बॉस सीजन 17 को उनके टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल चुके हैं शो में अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुखी और अरुण बचे हैं. इन्ही में से कोई एक बनेगा बिग बॉस सीजन 17 का विनर.

कंटेस्टेंट्स का अब तक का सफर दिखाया जाएगा

अब बिग बॉस-17 में इन पांचों कंटेस्टेंट्स की पूरी जर्नी को दिखाया जाएगा. शो में इन पांचों के क्या-क्या किया, अब तक के सफर को वीडियो फुटेज के जरिए दिखाया जाएगा. जो काफी इमोशनल रहने वाला है, जिसका प्रोमो भी ऑनएयर हो चुका है 28 जनवरी को शो का ग्रैंड फिनाले होगा. जिसकी टाइमिंग भी आ चुकी है. बिग बॉस सीजन 17 का फिनाले शाम 6 बजे से शुरू होगा और रात 12 बजे तक चलेगा. जहां शो को इस सीजन का विनर मिल जाएगा.

Exit mobile version