Vistaar NEWS

Bigg Boss 17: 105 पांच दिनों बाद बेटे से विनर मुनव्वर फारुकी मिले, शो खत्म होने के बाद जानिए किन कंटेस्टेंट्स ने की पार्टी

Image Credit: ©google

Bigg Boss 17: बिग बॉस 17 खत्म हो चुका है, जिसमें मुनव्वर फारुकी शो के विनर बनें. वहीं अभिषेक कुमार, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और अरुण महाशेट्टी शो में आखिरी तक रहे है और रनअप बनें. अब शो खत्म होने के बाद कंटेस्टेंट्स अपने घरवालों के साथ वक्त बिता रहे हैं. शो के विनर मुनव्वर फारुकी करीब 105 दिनों बाद अपने बेटे से मिलने पहुंचे. जिसमें वो अपने बेटे के साथ केक काटते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बिग बॉस सीजन 17 की शुरुआत पिछले साल 16 अक्टूबर को हुई थी और शो 28 जनवरी तक चला. इस पॉपुलर कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो में कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर ही रहना होता है. इसलिए 105 दिनों की बिग बॉस जर्नी खत्म करने के बाद बिग बॉस के कंटेस्टेट्स अपनी फैमिली मेबर्स के साथ थोड़ा वक्त बिताना चाहते हैं. इसलिए मुनव्वर भी विनर बनने के बाद अपने 5 साल के बेटे से मिलने पहुंचे.

अंकिता और विक्की ने की पार्टी

अंकिता लोखंडे ने ग्रैंड फिनाले के बाद किसी से मुलाकात नहीं की और अपने पति विक्की जैन संग सीधा घर आ गईं. इस मौके की तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. वहीं अब अंकिता अपनी हार को भूलाकर जमकर पार्टी करती नजर आईं. उनकी तस्वीरें भी अंकिता ने इंस्टास्टोरी में शेयर की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: Bollywood: कटरीना और दीपिका के बाद छाएगा इन हसीनाओं का जादू, एक्शन और दिलकश अदाओं से चुरा लेंगी दिल

अंकिता ने अपने मुंबई स्थित घर पर पार्टी अरेंज की. इस पार्टी में बिग बॉस 17 के सभी कंटेस्टेंट्स नजर नहीं आए लेकिन कुछ करीबी दोस्त जरूर दिखे. अंकिता की पार्टी में समर्थ और निशांत भट्ट नजर आए. लेकिन बिग बॉस फिनाले में टॉप-3 से बाहर होने के बाद अंकिता बेहद अपसेट नजर आईं थीं. शो खत्म होने के बाद मीडिया में उनकी रोते हुए तस्वीरें भी वायरल हुई थी.

अंकिता से मिली अंजलि अरोड़ा

अंकिता से मिलने कच्चा बादाम फेम अंजलि अरोड़ा भी पहुंचीं, हालांकि इस बात के लिए अंकिता के फैन्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. खैर ट्रोलर्स का तो काम है ट्रोल करना. देखते हैं आगे कौन सा कंटेस्टेंट्स किस प्लेटफॉम पर नजर आता है.

Exit mobile version